पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती बिहार की राजनीति के लिए काफी खास हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड जहां वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में बड़ा कार्यक्रम कर रही है तो महागठबंधन में शामिल होते हुए भी आरजेडी अलग से पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम कर रही है. उधर बीजेपी को जगह नहीं मिली जिसको लेकर सियासी बवाल मच गया है.
दरअसल, बीजेपी का मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम के लिए जगह तय था, लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा यहां लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई थी. इसके चलते बिहार बीजेपी की ओर से वीरचंद पटेल पथ पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बड़े ट्रक पर मंच बनाकर सड़क के बीच में लगा दिया गया है. लोगों के बैठने के लिए सड़क पर ही मंच के सामने कुर्सी लगा दी गई है.
सम्राट चौधरी ने कहा- 'ये गुंडागर्दी है...'
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीएम की ओर से मिलर स्कूल मैदान का आदेश मिल चुका था. हम लोग पेमेंट भी कर चुके हैं, लेकिन जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के ही मैदान को कब्जा करके रखा है. डीएम को खाली कराना चाहिए था. अंत में हम लोग सड़क पर ही कार्यक्रम करने जा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "मिलर स्कूल मैदान को खाली करना था लेकिन अभी तक खाली नहीं किया गया, यही गुंडागर्दी है. हम तो बार-बार कहते रहे हैं कि बिहार के लोकतंत्र के लिए नीतीश कुमार जी ने मजाक बनाया है."
बता दें कि जातीय गणना के अनुसार 36 प्रतिशत के करीब अतिपिछड़ा की आबादी है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए इस बार की कर्पूरी ठाकुर की जयंती खास बन गई है. बीजेपी समेत सभी पार्टियां इसे भुनाने में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें- Karpoori Thakur: रामनाथ ठाकुर से PM मोदी ने की बात, 'जननायक' के बेटे ने कहा- '36 साल का इंतजार खत्म'