पटना: जातीय जनगणना को लेकर सूबे में राजनीतिक हलचल तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब बीजेपी का भी इस पर प्रतिक्रिया आया है. बीजेपी कोटे से कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सीधे तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव के इशारे पर बिहार सरकार नहीं चलेगी. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री से मिलने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर ही नेता प्रतिपक्ष को मिलने के लिए बुला लिया. यह लोकतांत्रिक तरीका है. इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है.
हालांकि, तेजस्वी और नीतीश कुमार के वन टू वन मुलाकात पर कृषि मंत्री कुछ भी कहने से बचते रहे. जातीय जनगणना पर बीजेपी नेता ने कहा 10 साल तक मनमोहन सिंह की सरकार में तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव मुख्य भूमिका में थे. उस वक्त जातीय जनगणना की जरुरत नहीं थी क्या? उस वक़्त यह मांग क्यों नहीं की गई? बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने का भी ऐलान किया था.
जेडीयू ने कहा- कुछ लोग विकास के मुद्दे पर भी कर रहे राजनीति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग विकास के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बिहार के विकास को लेकर रहती है. उसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उन्होंने मुलाकात की थी, पर कुछ विरोधी पार्टियां अब इस पर भी राजनीति कर रही है. यह उचित नही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: इफ्तार के दिन कुछ ऐसे मिले थे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, चिराग पासवान ने कहा- ये बड़ा संकेत
पप्पू यादव ने तेजस्वी पर किया हमला
जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार में जातीय जनगणना पर मचे घमासान के बीच तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा जो व्यक्ति दो किलोमीटर तक साइकिल नहीं चला पाता है, वह पटना से दिल्ली पैदल कैसे जाएगा? पप्पू यादव ने दावा किया कि सात जन्म तक तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पैदल नहीं जा सकते हैं. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया है कि जातीय जनगणना कराएंगे तो फिर हंगामा क्यों?
जातीय जनगणना पर कोई समझौता नहीं
इसपर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना पर आरजेडी कोई समझौता नहीं करेगा. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव से मिलने का समय दिया, लेकिन यह मांग लगातार जारी रहेगी. इधर, कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री के वन टू वन मुलाकात पर एतराज जताया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा जातीय जनगणना जनता के हित के लिए है. यह मांग जायज है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष को सभी दलों से बात करके एकजुट होकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- BJP-JDU के बीच क्रेडिट लेने की होड़, सरकारी कार्यक्रम के बैनर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किया आउट