Bihar Politics: 'उनकी सोच हिन्दुस्तान की नहीं इटली मानसिकता की है', राहुल गांधी पर जमकर बरसे नितिन नवीन
Minister Nitin Naveen: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सनातन परंपराओं को चोट पहुंचाया है. उनको क्षमा मांगनी चाहिए. पूरे सदन में सबके सामने सामूहिक रूप से क्षमा मांगना चाहिए.
![Bihar Politics: 'उनकी सोच हिन्दुस्तान की नहीं इटली मानसिकता की है', राहुल गांधी पर जमकर बरसे नितिन नवीन BIHAR BJP MINISTER Nitin Naveen on Rahul Gandhi over his Hindus Violent ann Bihar Politics: 'उनकी सोच हिन्दुस्तान की नहीं इटली मानसिकता की है', राहुल गांधी पर जमकर बरसे नितिन नवीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/9d5945da461c511da0692a06bd1019e217199411404981008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitin Naveen On Rahul Gandhi: बिहार के कैमूर में मंगलवार (02 जुलाई) को भभुआ समाहरणालय पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदू पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि उनकी सोच हिन्दुस्तान की नहीं बल्कि इटली मानसिकता की है. कुछ लोग संसद में जय फिलिस्तीन करते हैं, ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
राहुल गांधी पर क्या बोले नितिन नवीन?
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो लोग भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं में अपनी कभी आस्था नहीं रखे, जिनका परिवेश ही विदेशी मानसिकता का रहा है. वह हिंदू धर्म और हिंदुस्तान को क्या समझेगा. जो हिंदू को हिंसक बोले वह हिंदुस्तान को समझ ही नहीं सकता, वह इटालियन मानसिकता का है. उन्होंने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सनातन परंपराओं को चोट पहुंचाया है. उनको क्षमा मांगनी चाहिए. पूरे सदन में सबके सामने सामूहिक रूप से क्षमा मांगना चाहिए. इससे स्पष्ट होता है कांग्रेस किस ओछी मानसिकता से काम कर रही है, जो लोग काम नहीं करते हैं वही लोग संसद में जाकर हंगामा करते हैं. सदन की गरिमा अगर कोई समझता नहीं है तो यह उनकी मानसिकता पर निर्भर करता है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया लोकसभा अध्यक्ष देखेंगे.
भभुआ के मां मुंडेश्वरी के दरबार में की पुजा
इससे पहगले मंत्री नितिन नवीन पटना से भभुआ पहुंचते ही मां मुंडेश्वरी के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. फिर समाहरणालय भभुआ पहुंचकर बैठक में भाग लिया, जहां समाहरणालय पहुंचने पर कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार द्वारा मंत्री नितिन नवीन और श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया. वही वहीं पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिना और भभुआ विधायक भी उनके स्वागत में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Patna News: राहुल गांधी जिन्ना की हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित हैं', मंगल पांडे ने कहा- 'इसलिए तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)