'नीतीश कुमार को चेहरा बनाया गया तो...', दिल्ली में NDA की बैठक के बाद प्रेम कुमार का बड़ा बयान
Prem Kumar: मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए में सीएम कैंडिडेट को लेकर कहीं कोई असमंजस नहीं है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा पर सहमति नहीं हैं. कांग्रेस तेजस्वी यादव के नाम पर तैयार नहीं है.

Minister Prem Kumar: दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. पार्टी का जो निर्णय हुआ है, उसके साथ हम लोग हैं. दिल्ली में बुधवार को जो फैसला हुआ उसके मुताबिक नीतीश ही नेतृत्व करेंगे. यह स्वाभाविक है कि नीतीश को चेहरा बनाया गया तो वही सीएम कैंडिडेट हैं. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए में सीएम कैंडिडेट को लेकर कहीं कोई असमंजस नहीं है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा पर सहमति नहीं हैं. कांग्रेस तेजस्वी यादव के नाम पर तैयार नहीं है.
आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम ने क्या कहा?
वहीं मंत्री प्रेम कुमार के दावे पर आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट BJP ने NDA का मान लिया तो इसका मतलब है BJP के पास अपना कोई चेहरा नहीं है, लेकिन नीतीश को BJP चुनाव जीतने पर CM नहीं बनाएगी. जो शिंदे के साथ महाराष्ट्र में हुआ वही नीतीश के साथ होगा. तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति है. कांग्रेस भी तैयार है. महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी ही हैं
मंत्री प्रेम कुमार के दावे पर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि BJP अगर यह विधिवत रूप से बोल रही है कि नीतीश मुख्यमंत्री चेहरा हैं. यह तय हो गया है तो इसका स्वागत हम लोग करते हैं. ये अच्छी बात है, लेकिन यह पहले से तय है कि नीतीश नेतृत्व करेंगे और मुख्यमंत्री चेहरा हैं. महागठबंधन में तेजस्वी यादव को लेकर सिर फुटौव्वल है. कांग्रेस तेजस्वी को CM कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं है.
बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक
बता दें कल दिल्ली में बीजेपी सांसद संजय जसवाल के आवास पर बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की एक अहम बैठक हुई है. चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है. इस बैठक पर प्रेम कुमार ने दावा किया है कि यह तय हो गया है कि नीतीश से मुख्यमंत्री चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2025: रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर में 66 लाख के नैवेद्यम बेचने का लक्ष्य, जानें क्या है विशेष तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

