पटना: बिहार के सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि तेज प्रताप यादव के बयानों से नाराज आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी से दूरी बना ली है. जगदानंद सिंह की नाराजगी की चर्चाओं को बल इसलिए भी मिल रहा क्योंकि वे बीते कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं गए हैं. यहां तक कि वे 15 अगस्त को पार्टी कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे.
बीजेपी में आने का मिला ऑफर
इधर, जगदानंद की नाराजगी की चर्चाओं के बीच उन्हें लगतार दूसरी पार्टियों से न्योता मिल रहा है. इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता रामसूरत राय ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी में शामिल होने के न्योता दिया है. सोमवार को पार्टी कार्यक्रम सहयोग के खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी मंत्री ने कहा कि जगदानंद सिंह या तो राजनीति से संन्यास ले लें या फिर बीजेपी में आ जाएं.
रघुवंस बाबू वाली हालत ना हो जाए
उन्होंने कहा, " आरजेडी में जगदानंद सिंह की स्थिति ठीक है या खराब है, ये दल के लोग बताएंगे. लेकिन वे एक सीनियर लीडर हैं, उनको सम्मान मिलना ही चाहिए. अगर नहीं मिल रहा तो वो हमें सूचना दें. मैं उनसे मिलकर बात करूंगा और फिर बीजेपी में शामिल कराऊंगा. वे बहुत सिद्धांतवादी नेता हैं और बड़े ईमानदारी से काम करते हैं. उनसे अच्छा उस दल में कोई व्यक्ति नहीं हैं. पर जो अच्छा है, उसकी उस दल में कदर नहीं है. जिस तरह से सदमे में आकर रघुवंश प्रसाद का निधन हो गया, ऐसा उनके साथ ना हो. इसलिए हमारी आग्रह है कि वो वहां से निकलकर आ जाएं."
वहीं, तेजस्वी के जमीनी स्तर पर काम करने वाले बयान के संबंध में उन्होंने कहा, " समस्या चौराहों पर नहीं सुनी जाती है. काम करने वाले लोग जहां समस्या देखते हैं, उसका समाधान करते हैं. जमीनी लोग होने की बात तो सही है, सभी जानते हैं कि वो कितनी जमीन जोतते हैं. बीजेपी से अधिक जमीन जोतने वाली पार्टी कोई नहीं है. जहां जरूरत पड़ेगी हम वहां जाएंगे. फिलहाल जमीनी स्तर पर काम हो रहा है. चिंता वाली कोई बात नहीं है."
समस्याओं का हो रहा समाधान
विभागीय कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा, " निश्चित रूप से राजस्व और भूमि सुधार विभाग में लोगों की समस्या अधिक है, काम भी अधिक है. अमीर और गरीब सबका काम है. सब अपनी-अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. जो समस्याएं समाधान के लायक हैं उनका तुरंत समाधान किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: आरजेडी के ट्वीट पर JDU का पलटवार, तेजस्वी से कहा- शेर का बेटा हो भाग मत जाना
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी