BJP Minister Santosh Singh Threat: कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम पर धमकी भरे कई कॉल आए थे और अब बीजेपी के मंत्री संतोष सिंह को आया है. फोन करने वाले ने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है. 30 लाख रुपये दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. 


इस पूरे मामले में मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को बताया कि उन्होंने इस संबंध में बिहार के डीजीपी से शिकायत की है. डीजीपी को सारी बात बताई है. उसका (फोन करने वाले का) मोबाइल नंबर भी उन्होंने दिया है. जांच चल रही है कि रियल फैक्ट क्या है. क्या सही में लॉरेंस बिश्नोई ही है कि क्या है.


'बाबा सिद्दीकी की जिस तरह…'


संतोष सिंह ने कहा, "फोन करने वाले ने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं. 30 लाख रुपया दे दो. मैंने फोन काट दिया. फिर मैसेज किया कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह हत्या हुई है, 24 घंटे के अंदर अगर 30 लाख नहीं भिजवाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. फिर उसने मैसेज किया तो हमने कहा कि आ जाओ हम नियोजन भवन में बैठे हैं. पैसा लेने के लिए आ जाओ दे देंगे. फिर कहा कि हम आदमी भेज रहे हैं. फिर फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. तीसरी बार भी फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. फिर मैसेज किया कि आदमी भेज रहा हूं. गाड़ी का नंबर तुम्हारा 0011 है. और पैसा दे दो. बात मान लो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो."


बता दें कि संतोष सिंह बिहार सरकार में श्रम मंत्री हैं. बाबा सिद्दीकी की बात की जाए तो पिछले साल (2024) 12 अक्टूबर को उनकी मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. अब देखना होगा कि इस जांच के बाद मामला क्या कुछ निकलकर आता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: टेढ़ा है पर मेरा है! बिहार में एक पति के लिए दो पत्नियों में लड़ाई, कोर्ट तक पहुंचा मामला