Haribhushan Thakur: 'एक हिंदू वोटर को मिले 2 से 3 वोट देने का अधिकार', बोले BJP विधायक- मुसलमानों से हमलोग...
Haribhushan Thakur Bachaul: विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि 'हिन्दू हम दो हमारे दो' के रास्ते पर चलते रहे हैं, इसलिए मुसलमानों से हम लोग पिछड़ गए. मुसलमानों की आबादी बढ़ गई.
MLA Haribhushan Thakur Bachaul: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने सरकार से नए कानून की मांग कर दी है. उन्होंने शुक्रवार को अपने दिए एक बयान में कहा कि बिहार में हिन्दू वोटरों को 2 से 3 वोट गिराने का अधिकार दिया जाए. एक हिंदू वोटर कम से कम 2 से 3 वोट दे. इसको लेकर ठोस कानून बिहार में बनाया जाए. अगले साल ही विधानसभा चुनाव है.
मुसलमानों को लेकर हरिभूषण ने क्या कहा?
विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि 'हिन्दू हम दो हमारे दो' के रास्ते पर चलते रहे हैं, इसलिए मुसलमानों से हम लोग पिछड़ गए. मुसलमानों की आबादी बढ़ गई. मुस्लिम लोग मुखिया विधायक सांसद बन रहे हैं. सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. हम दो हमारे दो की नीति पर चलने के कारण हिंदुओं का वोट कम हो गया. मुसलमानों का वोट बढ़ गया.
वोट के मामले में हिंदू कमजोर हो गए हैं. इसलिए अगले विधानसभा चुनाव में एक हिंदू वोटर को कम से कम 2 से तीन वोट गिराने का अधिकार दिया जाए. इसको लेकर ठोस कानून बने. हिन्दुओं का क्या दोष है? हम दो हमारे 2 की नीति पर इसलिये चलते रहे ताकि देश का विकास हो. वहीं मुस्लिम आबादी बढ़ाते रहे. इसके कारण वोट का असमानीकरण हो गया. वोट के समानीकरण के लिए यह मांग कर रहा हूं.
'यह कानून बनेगा तो देश मजबूत होगा'
हरिभूषण ठाकुर ने जो कानून की मांग कर रहा हूं, यह बनेगा तो देश मजबूत होगा. अपने देश में जो हिन्दू उपेक्षित हो गए हैं, उनको मान सम्मान मिलेगा. ऐसा नहीं है चुनाव को देखते हुए हिंदू वोटरों को साधने के लिए मांग कर रहा हूं. ऐसा नहीं है चुनाव को देखते हुए हिंदू वोटरों को साधने के लिए मांग कर रहा हूं. बीजेपी के फायरब्रांड नेता इस बयान से अब बिहार में सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है. हालांकि भूषण अपने इसी तरह के बयान के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार सरकार सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही', प्रशांत किशोर का CM नीतीश कुमार पर निशाना