MLA Haribhushan Thakur News: केंद्र सरकार के जरिए वक्फ बोर्ड पर लाए जाने वाले बिल को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बाचोल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन पूरा समाप्त न कर इसमें संशोधन किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड के जरिए पूरे देश में जमीन जिहाद चलाया जा रहा था. वक्फ बोर्ड जिस जमीन को अपना कह देती थी वह उसकी नहीं है, यह साबित करने में लोग परेशान हो जाते हैं.


'कानून के आने से लोगों को मिलेगी अपनी जमीन'


विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि कई जगहों पर बिहार में भी सरकारी जमीनों पर वक्फ ने कब्जा कर लिया है. इस कानून के आने से सरकार को अपनी जमीन मिल जाएगी और लोगों को भी अपनी-अपनी जमीन वापस मिलेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना वो भी नहीं कर रहे हैं, इसलिए कि वो भी चाहते होंगे कि कानून आए. विपक्ष भी यह चाहता है कि वक्फ बोर्ड पर जो कानून आ रहा है, वह बने.


वहीं, प्रशांत किशोर की घोषणा पर बीपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि 2025 में प्रशांत किशोर पक्ष और विपक्ष के सामने जनता को तीसरा मोर्चा जन सुराज देंगे. 1952 से जनसंघ जो देश में काम कर रही है, उसको जनता नहीं चुनकर कर 3 दिन की पार्टी को समर्थन देगी. जनता का जो फैसला होगा, प्रशांत किशोर को पता चल जाएगा. प्रशांत किशोर जो कमा के आए हुए हैं, बिहार की जनता चुनाव में पूरा खर्च करा देगी.


क्या है वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल?


बता दें कि इस बिल के पास होने के बाद वक्फ बोर्ड के कई अधिकार खत्म हो सकते हैं, बिल में वक्फ बोर्ड की शक्ति कम करने की बात कही गई है. इस समय देशभर में 28 राज्यों और केंद्र में 30 वक्फ बोर्ड काम कर रहे हैं. जिन पर सरकारी जमीन हड़पने के आरोप भी लगाए गए हैं. 


ये भी पढ़ेंः Quota in Reservation: जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान को बताया स्वार्थी, कहा- 'सिर्फ पासवान जाति को नहीं मिलेगा आरक्षण और भी...'