Lok Sabha Elections 2024: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे और मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा से पूर्व विधायक जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार (24 मई) को मतदान को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं चुनाव आयोग पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं. जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर वोट जिहाद का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग की गई है. मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा स्थित 27 मतदान केंद्रों पर बुर्के में फर्जी वोटिंग की गई है.


जीवेश मिश्रा का कांग्रेस पर आरोप 


जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ जाले नहीं बल्कि समूचे देश भर में बुर्के की आड़ में वोट जिहाद चल रहा है. उन्होंने मांग की कि अब जो भी चुनाव हो तो बुर्के वाली महिलाओं को महिला कॉन्स्टेबल से जांच कराई जाए, क्योंकि पर्दानशीं की आड़ में बोगस वोटिंग चल रही है. ये बड़ा वोट जिहाद है. इसे रोकना होगा.


उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में लड़के बुर्का पहन कर वोट कर रहे थे. एक लड़का और तीन लड़की पकड़ी गई. मतदान केंद्रों पर जब वो पहुंचे तो उन्हें घर लिया गया. पुलिस बल ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि जब भी अली अशरफ फातमी चुनाव लड़ते हैं, बड़ी संख्या में विदेश से आकर लोग वोट करते हैं. इसमें बड़े पैमाने पर धांधली होती है. मैनें डीएम के पास भी शिकायत की. 


'बुर्के वाली महिलाओं के लिए हों महिला कॉन्स्टेबल'


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रोकने के लिए भाड़े पर लोगों को लाया जा रहा है. बुर्के की आड़ में खुलकर वोट जिहाद चल रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से सख्ती बरतने की मांग की और कहा कि पर्दानशीं के साथ महिला कॉन्स्टेबल लगाया जाए. अभी तक हुए चुनाव की जांच होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. साथ ही जीवेश मिश्रा ने चुनाव आयोग से भी अपील की कि आप ऐसे पर्दानशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो आप पर भी सवाल उठेंगे.


ये भी पढ़ेंः पटना में मनोज झा की अधिकारियों को चेतावनी, 'कानून हाथ में ना लें सरकार बदलने वाली है'