पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर भाजपा विधायक ललन पासवान को लालच देने का आरोप लगाया था. इसके बाद बिहार में सियासी घमासान तेज हो गई है. इस बीच भाजपा विधायक ललन पासवान द्वारा लालू यादव के खिलाफ फोन कर लालच देने के बदले पटना के विजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.इस एफ आई आर के बाद विधायक ललन पासवान मिडिया से हुए मुखातिब और भावुक होकर कही ये बातें.
विधायक ललन पासवान ने कही ये बातें
बिहार विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव के पहले शुरु हुई फोन कॉल राजनीति पर अब बिहार बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी विधायक ललन पासवान ने इस मामले पर निगरानी थाने में केस दर्ज करने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंच हुए भावुक और कहा कि मैं बहुत दुखी हूं,जो संविधान को नुकसान पहुंचा रहा है वो मेरा दुश्मन है.मैं कार्यकर्ता के तरह जीवन जीना चाहता हूं, मुझे एफआईआर करना पड़ा ये कदम उठाना पड़ा क्योंकि मैं माँ से गद्दारी नही कर सकता, पार्टी मेरे लिये मेरी माँ के समान है. अपने बारे में बोलते हुए कहा ललन पासवान गरीब है,दलित है लोग ये सोचते हैं कि ये बिकाऊ हैं,लालू जी को लोकतंत्र ने क्या नही दिया,मगर उनका ऐसा बर्ताव देख में आश्चर्यचकित हूं अब इतना हीं कहूंगा कि दलितों को बिकाऊ समझना छोड़ दें. मैं बहुत दुखी हूं इसलिए मैने निगरानी में मामला दर्ज़ कराया है.