बिहार:बीजेपी के विधायक ने प्राण रक्षा के लिए विधान सभा में लगाई गुहार,कहा लालू परिवार से है इनको जान का खतरा
विधायक ललन पासवान ने कहा कि फ़ोन करने वाले लोग बहुत ताकतवर हैं,वो मुझ जैसे दलित के साथ कुछ भी कर सकते हैं. मैने कल मामला भी दर्ज़ करवाया है.सदन इस मामले में संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करे.
![बिहार:बीजेपी के विधायक ने प्राण रक्षा के लिए विधान सभा में लगाई गुहार,कहा लालू परिवार से है इनको जान का खतरा Bihar: BJP MLA Lalan paswan plead for life inside assembly...know from whom he has fear ann बिहार:बीजेपी के विधायक ने प्राण रक्षा के लिए विधान सभा में लगाई गुहार,कहा लालू परिवार से है इनको जान का खतरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27205853/lalan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभााषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर निजी हमले के साथ एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब डबल इंजन की सरकार है तो बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा क्यों नही मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बाद सदन में एक और अजीबोगरीब वाकया ने सबको चौंका दिया. अचानक भाजपा विधायक ललन पासवान सदन में खड़े होकर अपनी प्राण रक्षा की गुहार लगाने लगे.
भाजपा विधायक ने कहा लालू परिवार से लगता है डर
बताते चलें कि विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव के ठीक एक रात पहले लालू यादव द्वारा भाजपा विधायक ललन पासवान को प्रलोभन देने का मामला सामने आया. आज वही पीड़ित विधायक ललन पासवान ने विधान सभा में गुहार लगाई. विधायक ने कहा कि सामने वाला काफी मजबूत आदमी हैं. वो मेरी हत्या करवा सकते हैं,मैं और पूरा परिवार भय के साये में जी रहे हैं. उन्होने विधान सभा अध्यक्ष से कहा की मुझे शारिरीक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का डर है. ललन पासवान ने कहा कि फ़ोन करने वाले लोग बहुत ताकतवर हैं,वो मुझ जैसे दलित के साथ कुछ भी कर सकते हैं. मैने कल मामला भी दर्ज़ करवाया है.सदन इस मामले में संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करे. विधायक के इस गुहार पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सदन में खड़े हो उनका समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले पर सदन संज्ञान ले. उपमुख्यमंत्री के इस बात पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के संज्ञान में मामला आ गया है जल्द हीं उचित कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)