दरभंगाः थाने में कुर्सी और उस पर बीजेपी विधायक. सामने खड़े थानेदार की हवा ऐसे गुम हुई कि चुपचाप सब सुनता रहा है. पूरा मामला दरभंगा के केवटी थाना का है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) थाना पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्टेशन डायरी मांगी जो उन्हें नहीं मिली. इसके बाद बीजेपी विधायक ने थानेदार की क्लास लगा दी. यहां तक की एक युवक से थानेदार को माफी तक मांगनी पड़ी.


दरअसल, केवटी के थाना प्रभारी शिव कुमार यादव पर एक युवक की पिटाई का आरोप लगा. इसके बाद लोगों ने क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा को इसके बारे में बताया. यह सुनने के बाद 27 मार्च की देर रात बीजेपी विधायक केवटी थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर स्टेशन डायरी मांगी लेकिन नहीं मिली. इसके बाद थानेदार को जमकर फटकार लगाई.






यह भी पढ़ें- बिहारः मोतिहारी में उप प्रमुख के पति की हत्या, गोलियों की आवाज सुनकर भी नहीं रुकी पुलिस, फायरिंग करते रहे अपराधी


गुस्साए विधायक ने देर रात सर्किल इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया. थाने की महिला मैनेजर को भी बुलाया. विधायक मुरारी मोहन झा मांगते रहे स्टेशन डायरी लेकिन किसी ने नहीं दिखाई. पीड़ित युवक से थानेदार द्वारा माफी मांगने के लिए कहा गया यह सुनकर थानेदार भी चौंक गया. हालांकि माफी मंगवाई गई तब जाकर मामला शांत हुआ. विधायक के समर्थकों द्वारा बनाया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है.


वीडियो देखकर हमलावर हुआ आरजेडी


इधर, इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है. भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे. बिहार में NDA की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.”


यह भी पढ़ें- Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स