Bihar News: 'उनके शासनकाल में बंगाल के हिंदुओं का नरसंहार...', बीजेपी विधायक का ममता बनर्जी पर करारा हमला
MLA Sanjiv Chaurasiya: बीजेपी विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी ने डॉक्टर हत्या मामले के साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया है, वह नहीं चाहती हैं किसी प्रकार कुछ इस घटना में उजागर हो.
Sanjiv Chaurasiya On CM Mamata Banerjee: गया सर्किट हाउस में गुरुवार (29 अगस्त) को दीघा के बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्हेंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी पर देश में हिंसा फैलाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है. विधायक ने कहा कि वह अपराधियों और बांग्लादेशियों की संरक्षक बनी है और उनके शासनकाल में बंगाल के हिंदुओं पर नरसंहार बढ़ रहा है.
डॉक्टर हत्या मामले पर क्या कहा?
उन्होंने हाल ही में बंगाल में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले पर कहा कि वह खुद महिला हैं. उनको सोचना चाहिए. अगर पीड़ित परिवार को न्याय मिल जाएगा तो मृत आत्मा को शांति मिलेगी, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती हैं. किसी प्रकार कुछ इस घटना में उजागर हो. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के साथ-साथ उनका प्रशासनिक महकमा चंपई सोरेन की रेकी कर रहा था. आदिवासी समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा था. हमारे देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज से आती हैं. बीजेपी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है.
'बीजेपी ने सभी समाज को आगे बढ़ाया'
विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि बीजेपी ने सभी समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और प्रदर्शन स्थल पर रेप और हत्याएं हो रही थीं इस पर उन्होंने बताया कि बीजेपी का इससे कोई संबंध नहीं है.
ये भी पढे़ंः Bihar News: 'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है', बीजेपी के मंत्री ने कर दी ममता बनर्जी सरकार की भविष्यवाण