बिहार: BJP विधायक श्रेयशी सिंह बोलीं- अनाज के भुगतान में की जा रही गड़बड़ी, सदन में उठाया मुद्दा
सदन में प्रश्नकाल के दौरान श्रेयशी ने धान खरीद में की जा रही गड़बड़ी से आसन को अवगत कराया. श्रेयशी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का विपक्ष ने भी समर्थन किया और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.
पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन बीजेपी विधायक श्रेयशी सिंह ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया. युवा विधायक ने सदन में प्रश्नोत्तर काल के दौरान अपने विधायकीय क्षेत्र जमुई के किसानों का मुद्दा उठाया और धान खरीद में की जा रही गड़बड़ी से आसन को अवगत कराया. वहीं, श्रेयशी द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें जवाब दिया.
श्रेयशी ने कृषि मंत्री से की ये मांग
कृषि मंत्री ने कहा कि धान खरीद के लिए किसानों को रसीद दी जाती है, जिसपर उनका हस्ताक्षर होता है. वहीं, डीबीटी के जरिए उनके खाते में पैसे भेजे जाते हैं. हालांकि, श्रेयशी मंत्री जी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं और कहा कि सिर्फ इतने से किसानों की समस्या का हल नहीं हो रहा. पक्की रसीद नहीं होने की वजह से किसानों को भुगतान में परेशानी हो रही है. उन्हें कम पैसे मिल रहें हैं. ऐसे में पक्की रसीद दी जाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही जमुई में धान खरीद में की गई गड़बड़ी की जांच कराई जाए.
तेजस्वी से की थी बहस
इधर, श्रेयशी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का विपक्ष ने भी समर्थन किया और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि इससे पहले भी श्रेयशी सदन में तेजस्वी से खेल कूद से जुड़े मुद्दों पर बहस करते हुए दिखीं थीं. उस वक्त तेजस्वी ने उन्हें स्कूल के दिनों की याद दिलाई थी.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- वादों को पूरा करने की 'जुमलेबाजों' के पास योग्यता नहीं बिहार: एसआई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, मारा गया एक बदमाश