बिहार: भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- कृषि आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं, दलाल हैं
भाजपा विधायक ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताने की पुरज़ोर कोशिश की. उन्होंने यह तक कह दिया कि किसान इस बिल के समर्थन में हैं. वहीं, जो लोग दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे हैं, वे किसान नहीं सभी दलाल हैं.
![बिहार: भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- कृषि आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं, दलाल हैं Bihar: BJP MLA snapped words, said- people doing agrarian movement are not farmers, but brokers ann बिहार: भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- कृषि आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं, दलाल हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/14233027/Screenshot_2020-12-14-17-49-58-162_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच बीजेपी ने किसान चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत किसानों और आम जनता को कृषि कानून के फायदे बताए जा रहे हैं. बिहार में भी कल से कार्यक्रम का आगाज हुआ है. इसी क्रम में आज बिहार के पूर्णिया जिला स्थित भाजपा कार्यालय में बनमनखी विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ने कृषि बिल पर भाजपा का पक्ष रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा विधायक ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताने की पुरज़ोर कोशिश की. इस दरमियान उन्होंने यह तक कह दिया कि किसान इस बिल के समर्थन में हैं. वहीं, जो लोग दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे हैं, वे किसान नहीं सभी दलाल हैं. पीसी के दौरान उन्होंने एक बार नहीं कई बार इस बात को दोहराया.
कृषि कानून में केंद्र सरकार संशोधन क्यों नहीं कर रही? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब ये कानून किसानों के हित में है, तो इसमें संशोधन की क्या जरूरत है? ऐसा बोलकर वे कुछ देर तक बातों को घुमाते रहे और फिर दूसरे मुद्दे पर बात शुरू कर दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)