बिहार: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' है झूठी बात
लोगों को संबोधित करते हुए हरिभूषण ठाकुर बचोल कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया में सबसे बड़ा झूठ है, मजहब खूब सिखाता है आपस में बैर करना, मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो.
दरभंगा: बिहार के मधुबनी के बिस्फी विधानसभा से भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने विवादित बयान दिया है. सोमवार को दरभंगा में आदि कवि विद्यापति की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक ने एक किस्सा सुनाते हुए विवादास्पद बयान दे डाला.
उन्होंने कहा कि एक बार वो एक स्कूल के प्रिंसिपल के चैंबर गए, तो बाहर लिखा हुआ था कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. लेकिन यह बात दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है. उन्होंने इशारों में एक संप्रदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाते हुए कहा कि वे खूब काम करते हैं, खून देते हैं, लेकिन लोग उन्हें वोट नहीं देते क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी से आते हैं.
विद्यापति पर्व समारोह के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया में सबसे बड़ा झूठ है, मजहब खूब सिखाता है आपस में बैर करना, मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो. लेकिन हमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान है, हर चीज में देवता है. पांच सौ साल पहले तुलसी दास ने लिखा कि जड़-चेतन सबमें भगवान हैं.
बचोल ने कहा कि हम जड़-चेतन सबमें भगवान को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान नहीं बोलना चाहते हैं, तो वो मैथिली क्या बोलेंगे?
यह भी पढ़ें -
बिहार: जहानाबाद में कृषि कानून के विरोध में CPI-ML ने किया प्रदर्शन, घोसी विधायक रामबली ने कही ये बात बिहार: बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत, छोटे भाई को बचाने में गई जान