Bihar Politics: बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज, बोले- 'उनकी पत्नी को जल्दबाजी है कि वह...'
Bihar BJP MLA Meeting: बोधगया में BJP विधायक प्रशिक्षण शिविर पर बिहार विधान परिषद के सचेतक दिलीप जायसवाल ने कहा कि सदन चलने के पहले सभी MLA एक साथ रहते हैं, इसलिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
Bodh Gaya News: बिहार के बोधगया स्थित एक होटल में आज यानी शनिवार (10 फरवरी) को बीजेपी के विधायकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर होने वाला है. मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में बिहार बीजेपी के सभी विधायक, एमएलसी शामिल हो रहे हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. प्रशिक्षण समाप्त के बाद सभी बीजेपी विधायक बोधगया से सीधे पटना के लिए रवाना होंगे, जहां वह 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत की बैठक में भाग लेंगे.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रशिक्षण के माध्यम से सभी विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी बहुमत के साथ जीत मिले, इसे लेकर मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए सभी विधायकों और एमएलसी का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. बोधगया में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक दिलीप जायसवाल भी पहुंचे. इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के सभी विधान मंडल दल के सदस्य, एमएलसी के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, इसका आयोजन हर साल किया जाता है.
बीजेपी प्रशिक्षण शिविर पर दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
बीजेपी विधायकों को प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि सदन चलने के पहले सभी विधायक एक साथ रहते हैं, इसलिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तय किया गया है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट रूप से जान लीजिए कि बीजेपी राष्ट्रवाद और कट्टर विचारधारा की पार्टी है. देश के लिए समर्पित लोग ही बीजेपी के विधायक बनते हैं. बीजेपी के इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर दूसरे दलों को चिंता करने की जरूरत नहीं है." दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर किसी दल को चिंता है तो वह अपना घर बचाने का प्रयास करें. उनका इतना की काम काफी होगा.
'उनकी पत्नी को सीएम बनने की जल्दबाजी'
राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का खेला लोगों ने देखा है, भ्रष्ट्राचार के आरोप में आज वह खुद ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के सामने खड़े हैं. जिस आदमी का खुद का भविष्य नहीं है, वह दूसरों के भविष्य की चिंता न करे तो अच्छा है. उन्होंने कहा, "उनकी (तेजस्वी यादव) पत्नी राजश्री को बहुत जल्दबाजी है कि तेजस्वी यादव अंदर जाएं तो हम मुख्यमंत्री बन जाएं. इसलिए अब वह भी राजनीति में आ रही हैं." विश्वास मत को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि 128 वोट हैं और 128 से ज्यादा ही रहेगा, अब यह नहीं बताएंगे की कैसे ज्यादा रहेगा.
ये भी पढ़ें: