BJP Reaction on Anti Paper Leak Law: नीट पेपर लीक मामले को लेकर सियासत जारी है. ऐसे में पेपर लीक को लेकर सरकार ने अनुचित साधन-संसाधन का इस्तेमाल करने के खिलाफ एंटी पेपर लीक कानून (Anti Paper Leak) को लागू कर दिया है. केंद्र की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अब एंटी पेपर लीक कानून पर बिहार बीजेपी के एमएलसी जीवन कुमार ने बड़ा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है.


शनिवार (22 जून) को आरा में जीवन कुमार ने नए एंटी पेपर लीक कानून को लेकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं तेजस्वी यादव और लालू यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार ने एंटी पेपर लीक जो कानून बनाया है इससे हमारे टैलेंट के साथ खिलवाड़ करने वाले जो लोग हैं उन पर कड़ा प्रहार हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पेपर लीक के बहुत मामले सामने आ रहे हैं. आगे से ऐसा ना हो इसलिए कड़ा कानून बनाऊंगा. आज उस कानून को बना देने का काम हुआ है.


'जेल के अंदर या जमीन के अंदर...'


जीवन कुमार ने कहा कि बिहार के टैलेंट का पूरे विश्व में नाम है. बिहार के टैलेंट को पूरी दुनिया जानती है. उस टैलेंट के साथ कभी भी कोई खिलवाड़ करने का काम करे तो उन लोगों को संदेश देने का काम करेंगे, जो एंटी पेपर लीक कानून को नहीं मानेंगे वो या तो जेल के अंदर चले जाएंगे और अगर नहीं सुधरे तो जमीन के अंदर चले जाएंगे.


वहीं उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव के पिता की सरकार थी, तब उन्होंने तो कुछ किया नहीं. उनके समय में कई ऐसे मामले आए उस पर कभी संज्ञान नहीं लिया. इस पर निगेटिव चर्चा हम लोग नहीं करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा पॉजिटिव चर्चा करते हैं. तेजस्वी यादव को तो बोलने का हक नहीं है. इस सारे मामले में तेजस्वी यादव के साथ रहने वाले लोगों का नाम सामने आ रहा है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, EOU को NTA ने दिया ओरिजिनल प्रश्न पत्र, रद्द होगी परीक्षा?