Bihar News: 'लालू परिवार स्कूटर पर सांड ढोएगा तब...', बीजेपी MLC का तेजस्वी यादव पर निशाना
Naval Kishore Yadav: बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा की तुलना सारंगी बजाने वाले गोपीचंद से कर दी है, कहा घर-घर जाकर सारंगी बजाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता.
BJP Membership Drive: नालंदा में भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के जरिए शनिवार (07 सितंबर) को सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया. इस कार्यकम में भाग लेने बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव भी पहुंचे. बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि नालंदा जिला में सात विधानसभा है. हर विधानसभा क्षेत्र से दो-दो लाख लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए काम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और सदस्य बनाया जाएगा. बीजेपी के स्थानीय स्तर पर नेताओं के जरिए ये अभियान चलाया जाएगा.
नवल किशोर यादव ने क्या कहा?
वहीं बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर नवल किशोर यादव ने एक बार फिर आरजेडी पर निशान साधा. तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित करने के लिए तेजस्वी यादव के परिवार की आवश्यकता नहीं है. लालू परिवार शायद यह भूल गए हैं कि जब उनकी सरकार थी तो बिहार में लूट डकैती, अपहरण एक उद्योग धंधा बन गया था. इसलिए लालू परिवार बिहार को संभालने की बात करते हैं. लालू परिवार स्कूटर पर सांड ढोएगे तब शायद बिहार एक दम ठीक हो जाएगा.
तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर तंज
उन्होंने तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा की तुलना सारंगी बजाने वाले गोपीचंद से की है और कहा कि घर-घर जाकर सारंगी बजाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपराधियों को संरक्षण देते हैं और उनके साथ रहते हैं. बता दें कि इन दिनों बीजेपी पार्टी के जरिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा, ताकि बीजेपी से लोग जुड़े. आज के कार्यकम में बीजेपी की महिला से लेकर पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए थे, वहीं इस कार्यक्रम से स्थनीय विधायक शामिल नहीं थे. बिहार शरीफ में लागतार बीजेपी से विधायक बनते हुए आ रहे हैं, इसलिए यहां सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी से जुड़ सकें.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 22 सितंबर को पटना में होगा चन्द्रवंशी महासम्मेलन, बोले राज्यसभा सांसद- सरकार को नींद से जगाना होगा