रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के कोचस में सोमवार को पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे की हत्या मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस संबंध में छेदी पासवान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह को निकम्मा और निठल्ला बताते हुए अविलंब निलंबित करने की मांग की.


बता दें कि मंगलवार को घटना के बाद सासाराम के सांसद छेदी पासवान पीड़ित परिवार से मिलने कोचस पहुंचे, जहां उन्होंने रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पहली बार इस तरह का निकम्मा एसपी आया है.


सासंद छेदी पासवान ने कहा कि निकम्मा और निठल्ले एसपी के कारण ही रोहतास में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जाहिर है कि जब पुलिस कप्तान ही निकम्मा रहेगा तो उसके निचले स्तर के अधिकारी भी निकम्मी और निठल्ली बनी रहेगी.


उन्होंने कहा कि वह बिहार के गृह विभाग से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द एसपी को यहां से हटाया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एसपी कभी अपने क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं. घटना होने पर वह थानाध्यक्ष को निलंबित कर देते हैं. ऐसे एसपी को फौरन गृह विभाग निलंबित करे. वह इसके लिए पटना जाकर गृह विभाग को पत्र लिखेंगे ताकि एसपी को रोहतास जिला से फौरन हटाया जाए.


गौरतलब है कि सोमवार को जिले के कोचस स्थित एसबीआई शाखा में पेट्रोल पंप मालिक अपने एकलौते बेटे के साथ पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों द्वारा पैसे लूटने के क्रम में पेट्रोल पंप मालिक के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


वहीं, इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था इस घटना के बाद पूरे कोचस में कोहराम मच गया था. आनन-फानन में दुकानें बंद हो गईं थीं. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उग्र भीड़ के आगे जान बचाती नजर आई. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सत्यवीर सिंह ने कोचस थाना के थानाध्यक्ष के अलावा पेट्रोलिंग में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.