MP Manoj Tiwari On Rahul Gandhi: बिहार पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर बड़ा दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी दिमागी हालत सही नहीं है. उनकी जांच करानी चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी जात पूछने पर उनको गाली लगती है और वो दूसरे की जात पूछ रहे हैं. इन लोगों को सत्ता में रहने की आदत थी और सत्ता से बाहर आने पर मछली की तरह तड़प रहे हैं.


राहुल गांधी पर क्या बोले मनोज तिवारी?


दरअसल पटना में मनोज तिवारी से पत्रकारों ने जातीय गणना पर राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल पूछ दिए, इसी के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए राहुल गांधी मेंटल हैं, उनकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि वो जातीय गणना भी चाहते हैं और अपनी जात भी नहीं बताते हैं, तो फिर जातीय गणना क्यों चाहते हैं. 


पेंशन स्कीम लागू होने पर जताई खुशी


वहीं, पेंशन स्कीम लागू होने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मंजूरी दी है. देश के जितने भी कर्मचारी है उनके लिए खुशी की बात है. देश के दस करोड़ परिवारों को लाभ होगा. वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद भी सत्ता में रहे बड़ा वादा किया था कि सत्ता में आने पर नौकरी देंगे, लेकिन पांच सौ को भी नौकरी नहीं दिया. हम बिहार की सभी उम्मीदों को पूरा कर देंगे ये नहीं कह रहे हैं. लेकिन बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला. सिर्फ विरोध करने की उनकी आदत है. 


दरअसल संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को सही ठहराते हुए इसे कराने की लगातार मांग की थी, इस बीच सदन में उनसे बीजेपी सांसद ने उनकी जाति बताने को कह दिया, जिसे लेकर राहुल गांधी ने नराजगी जताई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस पर अपत्ति भी दर्ज की थी. इसके जवाब में बीजेपी सांसद और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि उन्हें अपनी जाति तो बतानी ही होगी कि क्योंकि देश जानना चाहता है.  


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'पुरानी बोतल में नई शराब...', केंद्र सरकार के यूपीएस के फैसले पर आरजेडी नेता का तंज