Raj Bhushan Chaudhary Cabinet Minister: नए मोदी कैबिनेट में बिहार से ये भी हुए शामिल, जानिए कौन हैं राजभूषण चौधरी?
Raj Bhushan Chaudhary: लोकसभा चुनाव में राजभूषण चौधरी ने शानदार जीत हासिल की है. यही वजह है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें मंत्री बनाकर इनाम दिया है.
PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार में 72 सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इनमें बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के राजभूषण चौधरी को भी नई मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. 46 वर्षीय डॉक्टर राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस के अजय निषाद को करीब 2,34,927 वोटों से हाराया है.
चुनाव आयोग के आंकड़ें के मुताबिक, बीजेपी के राजभूषण चौधरी को 6,19,749 वोट मिले हैं, जबकि अजय निषाद 3,84,822 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. राजभूषण चौधरी बिहार में सबसे अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीतने वाले पहले नेता बनकर उभरे हैं. इस लोकसभा चुनाव में इनसे अधिक वोटों के अंतर से किसी भी नेता ने बिहार में चुनाव नहीं जीता है.
कौन हैं राजभूषण चौधरी?
राजभूषण चौधरी का जन्म चार जुलाई 1977 को बेगूसराय में हुआ था. वो ग्रेजुएट पास हैं और एक डॉक्टर भी हैं. बेगूसराय के कुंभी से मैट्रिक की परीक्षा पास कर समस्तीपुर के हसनपुर कॉलेज से इंटर किया. इसके बाद धनबाद के पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. फिर दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री ली. वो दरभंगा मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट भी रहे.
डॉ राजभूषण चौधरी निषाद कुछ महीने पहले ही वीआईपी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया. चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की. वो मल्लाह जाति से हैं. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें मंत्री बनाकर इनाम दिया है. राजभूषण निषाद मुजफ्फरपुर के सकरा के पिलखी से ताल्लुक रखते हैं. डॉक्टरी के अलावा षाद विकास संघ से भी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वो 2017 में यह मुकेश सहनी के संपर्क में आए और राजनीति में आगे बढ़े.
चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामें के मुताबिक उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 5.5 करोड़ की देनदारी है. राज भूषण चौधरी के पास कुल संपत्ति 16.7 करोड़ रुपये है, जिसमें 4.5 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. बता दें कि इस बार बीजेपी के पास अपना बहुमत नहीं है. गठबंधन की सरकार बनी है. इसलिए इस बार सरकार में घटक दलों की संख्या ज्यादा है, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों सरकार से इस बार ज्यादा बड़ा होगा.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Oath Ceremony: PM आवास पर 'टी पार्टी' में नरेंद्र मोदी ने क्या की बातचीत? चिराग पासवान ने बताया सबकुछ