Sanjay Jaiswal News: आरजेडी चीफ लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को सोमवार (7 अक्टूबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सुनवाई के बाद जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मामला राजनीतिक है. हमें कोर्ट से जमानत मिल गई है, जनता की अदालत में भी हमें न्याय मिलेगा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता और सांसद संजय जायसवाल ने उन पर करारा हमला बोला है. जायसवाल ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट मामला है, उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन सभी का जेल जाना तय है,"


संजय जायसवाल का आरजेडी नेता पर हमला


बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव को अपने पिता से पूछना चाहिए कि उन्हें जमीन की इतनी जरूरत क्यों थी कि उन्होंने अपने कर्मचारियों से जमीन लिखवा ली. उस समय बीजेपी सत्ता में नहीं थी, लालू जी थे...उन्हें अपने पिता से पूछना चाहिए कि जब वह देश के रेल मंत्री थे तो उन्हें पैसे का इतना लालच क्यों था कि उन्होंने गरीबों से जमीन लिखवाई...यह बहुत स्पष्ट मामला है, उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन सभी का जेल जाना तय है."






जमानत मिलने पर क्या बोले थे तेजस्वी यादव?


दरअसल सोमवार 7 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये मुकदमे राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किए गए हैं. जनता सब देख रही है. हमें जनता की अदालत के साथ-साथ न्यायालय में भी न्याय मिलेगा. जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने ये भी कहा था कि मामले में कोई दम नहीं है, ये हमारे खिलाफ साजिश है. हमें न्यायालय पर भरोसा है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में NDA के विश्वास मत दौरान विधायकों के खरीद-फरोख्त के सबूत मिले- मानवजीत सिंह ढिल्लों