BJP सांसद की पत्नी की मनमानी, बिना किसी पद के सरकारी शिलापट्ट पर दर्ज कराया अपना नाम
सरकारी फंड से बने स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति का अनावरण करने रमा निषाद अपने पति की गाड़ी पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने नाम का पुराना शिलापट्ट लगाकर मूर्ति का अनावरण कर दिया.
![BJP सांसद की पत्नी की मनमानी, बिना किसी पद के सरकारी शिलापट्ट पर दर्ज कराया अपना नाम Bihar: BJP MP's wife arbitrary, registered her name on government inscription without any post ann BJP सांसद की पत्नी की मनमानी, बिना किसी पद के सरकारी शिलापट्ट पर दर्ज कराया अपना नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19180823/IMG_20210119_123437_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बीजेपी सांसद की पत्नी के मनमानी का हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, पूर्व में हाजीपुर नगर परिषद की उपसभापति रह चुकी मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद अब तक अपने उपसभापति पद के रुआव को भूल नहीं पाई हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूर्व डिप्टी चेयरमैन रमा निषाद अक्सर नगर परिषद के कार्यक्रमों में शामिल होती हैं, यहां तक कि अब भी सरकारी योजना के तहत किये गए निर्माण पर अपने नाम का शिलापट्ट लगवागी हैं.
इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा
इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीते दिनों रमा निषाद नगर निकाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची. सरकारी फंड से बने स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति का अनावरण करने रमा निषाद अपने पति की सांसद वाली बोर्ड लगी गाड़ी से पहुंची और पूरे तामझाम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, सरकारी शिलापट्ट पर नाम दर्ज कराने के लिए जब उन्हें कोई औपचारिक पद नहीं मिला तो पूर्व में उपसभापति रह चुकी रमा निषाद ने पुरानी तारीख का शिलापट्ट लगाकर मूर्ति का अनावरण कर दिया.
वजह पूछने पर रमा निषाद ने कही ये बात
हैरत की बात यह है कि इस दौरान कार्यक्रम में वर्तमान निकाय उपसभापति का कहीं नाम तक नहीं दिखा. ना ही नगर निकाय के सरकारी नुमाइंदे कार्यक्रम में नजर आए. वहीं, इस संबंध में जब रमा निषाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नगर परिषद ने एनओसी दी है. चूंकि स्वतंत्रता सेनानी के मूर्ति का अनावरण करना एक नेक काम है इसलिए मैंने यह किया है. बाकी बातें बनाने वाले तो बात बनाएंगे ही.
डिप्टी चेयरमैन ने जताई आपत्ति
इधर, इस संबंध में जब हाजीपुर के मौजूदा डिप्टी चेयरमैन निकेत कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि सांसद महोदय की पत्नी सामान्य वार्ड पार्षद हैं और उनके पद का शिलापट्ट लगवाना प्रोटोकॉल के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भले ही नगर परिषद का था, लेकिन उन्हें या विभाग के किसी अधिकारी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
यह भी पढ़ें -
MLC चुनाव में निर्विरोध रहे शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी, जानें- कब होगी औपचारिक घोषणा? वैक्सीन नहीं मिलने पर PMCH में स्वास्थ्यकर्मियों पर जमकर बरसी महिला डॉक्टर, ये है पूरा मामला![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)