Rituraj Sinha On Rahul Gandhi: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने विदेश में दिए राहुल गांधी के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में जाकर भारत में हुए लोकसभा चुनाव या अन्य आंतरिक मामलों पर सवाल उठाया है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि जब भी विदेश जायेंगे तो, देश की निंदा करेंगे.


ऋतुराज सिन्हा का राहुल गांधी पर निशाना


ऋतुराज सिन्हा कहा कि अगर आपको इतना भी ज्ञान नहीं है कि कब कहां और क्या बोलना और करना चाहिए तो कम से कम अपने पिता राजीव गांधी से सीखते. कैसे वे पक्ष और विपक्ष के लोगो का सम्मान देते थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी वो अटल बिहारी वाजपेयी को विदेश में देश के प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी देते थे. पर लगता है कि आपने सही ढंग से कोचिंग नहीं ली है, तभी तो अहंकार में रहकर जाने अंजाने देश के मान सम्मान को बार-बार विदेश जाकर तार-तार कर रहे हैं.


राहुल गांधी को नसीहत देते हुए ऋतुराज ने कहा कि राहुल गांधी इससे आप देश की जनता की नजर में हितैषी नहीं बल्कि देशद्रोही बन रहे हैं. सिन्हा ने मंगलवार से शुरू हुईं तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि तेजस्वी यादव जनता से रूबरू हो रहे हैं. उन्हें होना भी चाहिए पर उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि वे उनके साथ खड़े हैं, जो अपने देश का अपमान विदेशों में जाकर कर रहे हैं.


उन्होंने ये भी कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका या किसी अन्य विदेश यात्रा पर जाते है तो हर भारतवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है. वहीं, दूसरी तरफ राहुल जब-जब विदेश जाते हैं तो अपनी बयानबाजी से देशवासियों के सिर को झुकाने का काम करते हैं. इसलिए सावधान हो जाइए, क्योंकि इस देश की जनता को बहुत अच्छी तरह पता है कि उन्हें किसकी बात सुनकर किसका साथ देना है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Police: 'बाप कितना दिन जेल में रहा', ललन सिंह से मिलने पहुंचे अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव को भी बताया अपराधी