Heat In Bihar: 'बच्चों और शिक्षकों की सेफ्टी हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता', गुरु प्रकाश ने टीचर्स को दिया बड़ा आश्वासन
Guru Prakash: भीषण गर्मी के कारण बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के लिए भी सरकार कोई फैसला जल्द लेगी.
Heat In Bihar: बिहार में गर्मी के कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते 29 मई को सैकड़ों बच्चों और शिक्षकों के स्कूल में बेहोश हो जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है, राजनीति गर्म है और बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता अभिभावकों को सता रही है. इस बीच सरकार ने 8 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना है. अब शिक्षकों के लिए भी स्कूल बंद करने की मांग जोर पकड़ रही है.
सरकार के संज्ञान में शिक्षकों की बातें
इस बीच गुरुवार (30 मई) को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आश्वासन दिया है कि सरकार के संज्ञान में शिक्षकों की बातें हैं. बच्चों, शिक्षकों का स्वास्थ्य और सेफ्टी हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता में है.
गुरु प्रकाश ने आगे कहा कि बच्चों के लिए स्कूल बंद है. नोटिस आ चुकी है. शिक्षकों के लिए भी यह हो जाएगा. निश्चिंत रहिए. बच्चों और शिक्षकों को राहत मिले इसके लिए प्रयास जरूर होगा. भीषण गर्मी है. उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में ऐसी भीषण गर्मी हमने नहीं देखी थी.
'विपक्ष की बयानबाजी उनकी बौखलाहट है'
वहीं पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी साधना में लीन होने जा रहे हैं, इससे विपक्ष परेशान क्यों हो रहा है. विपक्ष की ओर से हो रही बयानबाजी उनकी बौखलाहट का परिणाम है. विपक्ष को अपनी हार दिखने लगी है. पिछली बार पीएम केदारनाथ गये थे. कौन सी संविधान की धारा, कौन सी आचार संहिता कहती है कि पीएम मोदी साधना में लीन होने नहीं जा सकते हैं.
आदमी की आध्यात्मिकता, आदमी का धर्म यह व्यक्तिगत स्पेस में आता है. आप इस पर टिप्पणी, आरोप प्रत्यारोप नहीं कर सकते हैं. पीएम मोदी अपने अधिकारों का उपयोग कर रहे. विपक्ष राजनीति कर रहा है. राहुल गांधी का बिना नाम लिये कहा कि वह तो बैंकॉक चले जाते हैं. उनके लिए वहीं पर साधना है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: शेखपुरा में अचानक विद्यालय में बेहोश होकर एक के बाद एक गिरने लगीं छात्राएं, मचा हड़कंप