Bihar News: शिक्षा मंत्री नहीं लिख पाते हैं ये 5 शब्द? गलती देख BJP ने लगाई 'क्लास', पूछा- किस कॉलेज के प्रोफेसर हैं
Bihar Education Minister: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बयान जारी कर शिक्षा मंत्री पर हमला बोला. जिस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए उसे अब डिलीट किया जा चुका है.
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Bihar Chandrashekhar) के एक ट्वीट पर मंगलवार को बयान जारी कर बीजेपी ने क्लास लगा दी. चंद्रशेखर ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था. बाद में उसे डिलीट कर दिया. इस पर गलत शब्दों को लेकर कमेंट भी किए जा रहे थे. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने इस ट्वीट को लेकर शिक्षा मंत्री को घेरा. पूछा कि आप किस विश्वविद्यालय के किस कॉलेज में और किस विषय के प्रोफेसर हैं?
'समाजवाद का एबीसी तक नहीं पता'
निखिल आनंद ने कहा कि इन दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री बड़े क्रांतिकारी बने घूम रहे हैं. समाजवाद का एबीसी तक नहीं पता है. जिस समाजवादी राजनीति का नेतृत्व बीएन मंडल ने किया. वीपी मंडल जहां की धरती से वो आते हैं. उनकी एक भी प्रतिबिंब राजनीति में नहीं दिखती है. उन्होंने ट्वीट किया कि- "हम एकलव्य के संतान अंगूठा देते नहीं, बलिदान देते नहीं बलिदान लेते हैं." इसी ट्वीट में कई गलतियों पर निखिल आनंद ने तंज कसा. बता दें कि इस ट्वीट में फिरंगीयों, जूल्म, एकलव्य के संतान, जगदवे बाबू के संतान जैसे कुल पांच शब्द गलत लिखे गए थे.
आगे निखिल आनंद ने कहा कि शिक्षा मंत्री बलिदान का मतलब नहीं समझते हैं क्या. हत्या और आतंक के लिए उकसा रहे हैं क्या. एक ट्वीट में पांच गलती लिखते हैं. इंगित करने के बाद ट्वीट डिलीट कर देते हैं. जिस तरीके की भाषा का प्रयोग शिक्षा मंत्री करते हैं वो तो हास्यास्पद है. किस विश्वविद्यालय के कॉलेज में प्रोफेसर हैं? अंगीभूत कॉलेज में हैं. सरकारी कॉलेज में हैं या फर्जी कॉलेज के प्रोफेसर हैं बताना चाहिए. वह कितनी क्लास लेते हैं. वे अपने गिरेबान में झांकें. जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करें. पहले लिखना सीख लें दो लाइन ठीक से बोलना सीख लें. बिहार की जनता को बरगलाने का काम न करें.
यह भी पढ़ें- JDU Rebel Inside Story: ...अब JDU-RJD में होगी टूट! 2024 में 'फेल' हुए नीतीश तो 2025 में तेजस्वी के 'पास' पर भी ग्रहण