Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को BJP ने दिया समाजवादियों का ज्ञान, लिखा- 'नीतीश जी को खुश न करके वैचारिक मर्यादा का ख्याल रखिए'
Bihar Politics: कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी और महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने शनिवार को ट्वीट कर निशाना साधा है.
पटना: कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani by Election) में हार के बाद विपक्ष लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रहा है. इसको लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) के आरोप पर जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जवाब देते हुए कहा कि देश में तीन मुख्य चुनाव अभी हुए, जिसमें दो जगह बीजेपी हार गई. वहीं, इस बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा को आड़े हाथों लिया है.
'नीतीश जी को खुश न करके वैचारिक मर्यादा का ख्याल रखिए'
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उपेंद्र कुशवाहा जी! आप नीतीश जी- ललन जी से बड़े समाजवादी है! ईर्ष्या-द्वेष, चिढ़ना-कुढ़ना समाजवादियों का सद्गुण नहीं होता. नीतीश जी को खुश न करके वैचारिक मर्यादा का ख्याल रखना बेहतर होगा. लोहिया जी, जेपी, चरण सिंह, कर्पूरीजी के पास नीतीश जी से ज्यादा बेहतर सेंस ऑफ अप्रिशिएसन भी था'
जीत के बाद बीजेपी हुई आक्रामक
बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को हराया था. इसके बाद बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमला बोल रही है. इस चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई. जेडीयू और आरजेडी पर लगातार निशाना साध रही है. वहीं, इसके जवाब में महागठबंधन के नेता भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
तीन में से दो बीजेपी हारी- उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, बीजेपी के आरोप पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. देश में तीन मुख्य चुनाव अभी हुए थे, जिसमें दो जगह हिमाचल और दिल्ली में बीजेपी हार गई. इसके बाद भी बीजेपी के लोग जश्न मना रहे हैं.