Mrityunjay Tiwari On UPS: केंद्र सरकार ने यूनिफाईड पेंशन स्कीम ( UPS) को कैबिनेट में पास कर दिया है, इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों और  मरने वाले पेंशन भोगियों के परिजनों को लाभ मिलेगा. इस पर बीजेपी नेता मोदी सरकार के फैसले से काफी खुश नजर आ रहे है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी हर तबके के लोगों का ख्याल रखते हैं. उन्होंने 23 लाख केंद्रीय कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है.


यूनिफाइड पेंशन स्कीम की स्वीकृति बोले बीजेपी नेता


प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम की स्वीकृति कल कैबिनेट में दे दी है. केन्द्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारी और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. केंद्र सरकार के फैसले से देश के आम आवाम में खुशी की लहर आ गई है तो इंडिया गठबंधन के लोगों का मुंह लटक गया है और गहरी हताशा है. इस फैसले ने यह संकेत दे दिया है कि सिर्फ एनडीए की सरकार ही जनहित में इतना बड़ा फैसला ले सकती है.


वहीं केंद्र के इस फैसले पर बीजेपी खुश है तो बिहार में विपक्ष अपना श्रेय ले रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब चुनाव का समय आया है ,देश के चार राज्यों में चुनाव होने वाले हैं तो सरकार ने पेंशन की स्कीम लाई है, इसकी मांग हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार करते रहे हैं. इसी दबाव में केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है.


'ये यूपीएस पुरानी पेंशन योजना की तरह नहीं है'


प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि हम लोग की मांग थी कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, लेकिन ये यूपीएस पुरानी पेंशन योजना की तरह नहीं है. पुरानी बोतल में नई शराब भर दी गई है. यूपीएस में कई झोल झल है, हम लोग की मांग आज भी है कि पुरानी पेंशन स्कीम को ही लागू किया जाए.


ये भी पढ़ेंः Unified Pension Scheme: यूपीएस पर सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- स्वागत योग्य है कदम