Dilip Jaiswal Felicitation Ceremony In Patna: बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने सोमवार (29 जुलाई) को फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया और मिठाईयां बांटी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करूंगा.
बिहार बीजेपी के तमाम नेता रहे मौजूद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. मैं एक कार्यकर्ता के पद से इस पद तक पहुंचा हूं. इसलिए मैं हर कार्यकर्ता को सम्मान दूंगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इन्हीं कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करूंगा.
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल को बिहार का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बीजेपी की यही खूबसूरती है कि एक व्यक्ति के बाद दूसरे व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाती है. उन्हें मेरी शुभकामना है.
पीएम मोदी से मिलकर लौटे कर दिलीप जायसवाल
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से लौटे दिलीप जायसवाल का सोमवार 29 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. पटना हवाई अड्डे से वो सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. इस अभिनंदन समारोह में बिहार बीजेपी के सांसद, विधायक, विधानपार्षद और मेयर, उपमेयर भी मौजूद रहे. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी जायसवाल ने पार्टी को बिहार में मजबूत करने का भरोसा दिलाया.