Acharya Kishore Kunal Passed Away: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें.
बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने भी किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त,भारतीय पुलिस सेवा के ख्यातिलब्ध पदाधिकारी, महावीर मंदिर पटना के न्यासी आचार्य कुणाल किशोर के निधन की सूचना से हृदय अत्यंत दुखी है. उनका निधन बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं अपने श्री चरणों मे स्थान दें.
‘धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा चला गया’
किशोर कुणाल के निधन पर बिहार MLC संजय मयूख ने कहा सामाजिक और धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा हमारे बीच से चला गया. यह बहुत दुखद है, क्योंकि किशोर कुणाल (पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव) प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहते हुए समाज सेवा से जुड़े थे. बिहार ही नहीं देश के कई क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम सभी उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
हार्ट अटैक से हुआ निधन
बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुणाल की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से किशोर कुणाल का निधन हुआ है. वे अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे.
इसके अलावा पटना के महावीर मंदिर व्यास के सचिव और पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल के संस्थापक भी थे. IPS अधिकारी के पद से रिटायरमेंट के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़ गए थे.
यह भी पढ़ें: Kishore Kunal Death: पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का निधन, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के रहे हैं पूर्व अध्यक्ष