‘राहुल गांधी खुद तो डूबेंगे ही...’ बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने INDIA अलायंस पर बोला हमला
Bihar Politics: बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर NDA का पूरा गठबंधन दल भगवान सूर्य से ऊर्जा लेकर 2025 के चुनाव का आगाज कर रहा है. चट्टानी एकता के साथ पांचों दल आगे बढ़ेंगे.
Bihar News: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी एक डूबता हुआ जहाज हैं. ईडी गठबंधन के सभी नेता अब धीरे-धीरे राहुल गांधी के जहाज से भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि राहुल गांधी खुद तो डूबेंगे ही, उन्हें भी डुबो देंगे.
2025 के चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान सूर्य आज उत्तरायण की ओर जा रहे हैं और NDA का पूरा गठबंधन दल व भारतीय जनता पार्टी भगवान सूर्य की उस ऊर्जा को लेकर 2025 के चुनाव का आगाज़ कर रही है, शंखनाद कर रही है. आने वाले समय में एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ पांचों गठबंधन दल आगे बढ़ने का काम करेंगे.
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान सूर्य आज उत्तरायण की ओर जा रहे हैं और NDA का पूरा गठबंधन दल व भाजपा भगवान सूर्य की उस ऊर्जा को लेकर 2025 के चुनाव का आगाज़ कर रही है... "
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025 [/tw]
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी… pic.twitter.com/jkRnmYO5x9
NDA ने शुरू की चुनावी तैयारियां
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि आज जद(यू) प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के माननीय प्रदेश अध्यक्षगण के साथ एनडीए की संयुक्त कार्यकर्ता बैठक के सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत मजबूत नजर आएगी और एनडीए को सुदृढ़ बनाने के लिए घटक दल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात मकर संक्रांति के अवसर पर 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन हुआ जिसमें सम्मिलित होकर सभी को शुभकामनाएं दीं.
इससे पहले दिलीप जायसवाल ने रोहतास के भलुनी भवानी धाम पर मकर संक्रांति के मौके आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासत पलट सकती है? RJD सांसद मीसा भारती ने दिया चौंकाने वाला जवाब