पटना: पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) ने बिहार सरकार द्वारा की जा रही जातिगत गणना (Caste Census) पर अभी रोक लगा दी है. वहीं, इस आदेश के बाद बीजेपी (BJP) के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आ गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश कुमार ने जान बूझकर यह सब नाटक करवाए हैं. हाई कोर्ट में नीतीश सरकार ने सही से पक्ष नहीं रखा. इस वजह से हाई कोर्ट रोक लगा दी है. नीतीश कुमार को असंवैधानिक कार्य करने की आदत है. इस आदेश के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ सीएम नीतीश कुमार हैं.


नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से फेल है- सम्राट चौधरी 


सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में जातिगत गणना हो. नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से फेल है. सरकार अपने फैसले को कोर्ट में साबित नहीं कर पा रही है. नीतीश कुमार की पलटी मारने की पुरानी आदत है. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. पटना हाई कोर्ट से रोक लगाने के 100 प्रतिशत जिम्मेवार सीएम नीतीश कुमार हैं.


'जातिगत गणना के लिए हमलोगों ने समर्थन दिया था'


जातीगत गणना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत गणना के लिए हमलोगों ने समर्थन दिया था. कैबिनेट में जेडीयू के 12 मंत्री थे और बीजेपी के 16 मंत्री थे. दो-दो डिप्टी सीएम थे. हमने उनके आग्रह को माना. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि हमने ही सबकुछ किया. वहीं, नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वो कह रहे थे कि देश के वो गृह मंत्री थे, जीवन में कभी गृह मंत्री नहीं थे. उनकी जब जन्म नहीं हुई थी तब बिहार शरीफ का नाम बिहार शरीफ ही था. मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री हैं.


सम्राट चौधरी ने सीएम पर किया पलटवार


वहीं, सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी पर सीएम नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता जब फौज में थे तो उस समय नीतीश कुमार हॉफ पैंट पहनते थे, उस समय मेरे पिताजी देश के लिए लड़ रहे थे. नीतीश कुमार को याद नहीं रहता है. यह बिहार का दुर्भाग्य है.


ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका! पटना HC ने जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक