पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं. ईडी ने उन्हें समन जारी कर दो नवंबर को पेश होने को कहा है. इससे पहले अप्रैल में सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पर विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया दी है.


अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से मिले समन पर सम्राट चौधरी ने बयान दिया कि प्रधानमंत्री ने साफ कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी. एक चीज की गारंटी है कि जो अपराधी है, जो भ्रष्टाचारी है उसके खिलाफ नरेंद्र मोदी की सरकार कार्रवाई करती रहेगी. फंसाने वाले आरोप पर कहा कि हम तो नीतीश कुमार नहीं हैं, जो एक राजनेता को पहले जेल भिजवाया, फिर सड़वाया, उसके बाद उनको छुड़वाने के लिए भी उनके गांव पहुंच गए.


'अखंड भारत के सपने को सरदार पटेल ने साकार किया'


बीजेपी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "सरदार पटेल की जयंती पर हम उनको याद कर रहे हैं जिन्होंने इस देश को एक समूह में बनाने का काम किया और भारत को श्रेष्ठ बनाया. पंडित चाणक्य के अखंड भारत के सपने को सरदार पटेल ने साकार किया है."


शिक्षक नियुक्ति पर विजय कुमार सिन्हा ने उठाए सवाल


बीपीएससी से बहाल हुए शिक्षकों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि 33 वर्ष से बड़े भाई-छोटे भाई नियुक्ति क्यों रोके हुए थे? यह जो नियुक्ति हो रही है वह पूरी तरह से घोटाले वाली नियुक्ति है. घोर अनियमितता और अराजकता के माहौल में कई लोगों ने शिकायत की है. यहां के युवाओं के मन में आक्रोश उत्पन्न कर रहा है. एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी वाले लोग परेशान नहीं हैं. बीजेपी वाले लोग अपराधी मानसिकता और भ्रष्टाचारी मानसिकता वालों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इस वजह से वे लोग परेशान हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर क्यों कर रहे तैयारी? खुद बता दी वजह