पटना: दिल्ली में बैठक के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही थी जिसके बाद शुक्रवार (29 दिसंबर) को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस पर मुहर भी लग गई. खबर है कि जेडीयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) होंगे. इसकी घोषणा की जाएगी. ललन सिंह के इस्तीफे पर बिहार बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि ये जनता दल यूनाइटेड का अपना मामला है. ये जेडीयू की लड़ाई है. भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं है. हम आज भी तैयार हैं और चाहते हैं कि जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर चुनाव लड़े. दोनों को हम लोग हराने का काम करेंगे.
'नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू में दूसरा नेता नहीं'
एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू में एक ही नेता है नीतीश कुमार और दूसरा कोई नहीं है. नीतीश कुमार ने कभी आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बना दिया तो कभी ललन सिंह को बना दिया, ये उनका दायित्व है. लेकिन बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि पूरे महागठबंधन और इंडिया गठबंधन के लोगों को हराने के लिए तैयार हैं.
शर्तों के साथ बीजेपी से नीतीश को मिला है ऑफर
बता दें कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से बिहार की सियासत में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बीजेपी के कई नेताओं का यह साफ कहना है कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद हो गया है. वहीं शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक बयान देकर कुछ और ही इशारा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी में आएं लेकिन मुख्यमंत्री अब भारतीय जनता पार्टी का होगा. शर्तों के साथ बीजेपी ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign: राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार अब संभालेंगे कमान