पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मंगलवार को 5 हजार से अधिक लोगों के दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का दावा किया. इसके साथ ही बिहार की महागठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त जो सरकार है, वह कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीति भी कुछ ऐसे ही है. 


सम्राट चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की बहाली की नई नियमावली आई है. इस नियमावली से जिन नियोजित शिक्षकों को परमानेंट नौकरी की गारंटी देने की बात की गई थी, वह आज सड़क पर हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का कमिटमेंट है कि शिक्षक अभियार्तियों की बहाली का जो वादा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था, उसका क्या हुआ.


लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप ऐसे वोट कीजिए कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को जीरो सीट मिले. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि हम जातियों की समीकरण बना रहे हैं, लेकिन आप सभी से अपील है कि जाति से ऊपर उठकर बूथ पर जाएं और प्रदेश की सभी सीटों पर कमल का फूल खिलाएं. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार को 5 बार सीएम बीजेपी ने बनाया.


खुद के खोदे कुएं में गिरे राहुल गांधी


सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ईडी और सीबीआई हमने नहीं बनाया, कांग्रेस के लोगों ने ही इसकी स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोई नई व्यवस्था तो लागू नहीं की है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बताएं कि लालू यादव के खिलाफ ऑर्डिनेंस राहुल गांधी ने फाड़ा था या नहीं. खुद कुआं खोदे और उसी में गिर गए.


नीतीश की दिल्ली यात्रा पर भी कसा तंज


विपक्षी एकता के लिए दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएं, मुंबई जाएं या कोलकाता जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हर जगह पहले से एक पीएम बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम का सपना देखा, तो 2 सीटें आई, इस बार जीरो पर आउट होंगे.


धूमधाम से मनाई गई ज्योतिबा फुले की जयंती 


ये बातें उन्होंने ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह में कही. गौरतलब है कि बीजेपी के पटना दफ्तर में मंगलवार को धूमधाम से ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महिलाओं की शिक्षा में ज्योतिबा फुले के योगदान की सराहना की. चौधरी ने आरोप लगाया कि मुगलों और अंग्रेजों ने महिलाओं की शिक्षा में दिक्कत खड़ी की. ऐसे वक्त में महिलाओं की पढ़ाई में महात्मा फुले ने अहम योगदान दिया.


ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के पहले ही दिन बहुत कुछ कर दिया साफ, लालू यादव से भी मिले