Bihar News: गंभीर बीमारी से जूझ रहे बिहार BJP अध्यक्ष के संजय जायसवाल, फेसबुक LIVE आकर बताई ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, " इस बीमारी को पकड़ना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि ये बहुत कम लोगों को दवा के रिएक्शन से होता है. पटना एम्स के डॉक्टरों ने दूसरे ही दिन मेरी बीमारी को डिटेक्ट कर लिया."
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बीमार होने की वजह से वह बीते कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स (Patna AIIMS) में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने गुरुवार को खुद फेसबुक लाइव (Facebook Live) कर दी है. उन्होंने लाइव आकर बताया कि वे सबों की आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से अब ठीक हैं. लेकिन कोलकाता में ही 25 अगस्त को उनकी तबीयत खराब हो गई थी.
चर्म रोग से ग्रसित हैं बीजेपी सांसद
संजय जायसवाल ने कहा, " मुझे बुखार हो गया था. चूंकि मैं खुद जल संसाधन समिति का सदस्य हूँ, तो मैंने कोलकाता और गुवाहाटी में अपना कर्तव्य पूरा किया और फिर पटना लौट आया. पटना लौटने पर मेरी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी. इस वजह से पटना एम्स में भर्ती होना पड़ा. एक बहुत रेयर बीमारी होती है सीमेंस जॉनसन सिंड्रोम (siemens johnson syndrome), जिसमें आपका शरीर आपके खिलाफ काम करने लगता है. शरीर में जितने भी तरह के चमड़े हैं, सबमें परेशानी आ जाती है. सूजन और सकफ्फिंग होने लगता है. फिलहाल इसी बीमारी से ग्रसित हूँ."
डॉक्टरों को किया धन्यवाद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, " इस बीमारी को पकड़ना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि ये बहुत कम लोगों को दवा के रिएक्शन से होता है. पटना एम्स के डॉक्टरों ने दूसरे ही दिन मेरी बीमारी को डिटेक्ट कर लिया, जिसके कारण अब मैं ठीक हूं. इतने दिनों तक 104 डिग्री बुखार रहा. इसके साथ ही अन्य दिक्कतें रहीं, जिस वजह से एम्स में भर्ती रहना पड़ा. अभी भी स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ."
लोगों से की अस्पताल ना आने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, " बहुत से लोग मेरे लिए चिंतित हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन अभी किसी का भी मुझसे मिलना मेरे लिए खतरनाक है. मेरा पूरा चमड़ा एक्सपोज्ड है और जब तक ये ठीक नहीं होता मैं किसी से मुलाकात नहीं करूंगा. अगले सात दिन मैं किसी से नहीं मिल सकता. आकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इससे मेरी मदद नहीं हो पाएगी. एक हफ्ते बाद मैं फिर वापस लौटूंगा."
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- महंगाई को डायन बताने वाले इसे महबूबा समझ बैठे
बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!