Alliance Of Congress And National Conference Party: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन कर कश्मीर में होने वाले चुनाव पर कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी नेशनल कांग्रेस पार्टी से गठबंधन किया है तो नेशनल कांफ्रेंस पार्टी कहती है कि धारा 370  फिर से बहाल करेंगे, आर्टकील 35A फिर से बहाल करेंगे तो कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के साथ है, या भारत के लोगों के साथ है.


कांग्रेस पर क्या बोले सम्राट चौधरी?


सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि नेशनल कांफ्रेंस पार्टी कहती है कि देश में अलग झंडे का निशान करेंगे. इंडी गठबंधन के लोगों को बताना पड़ेगा कि क्या आप तिरंगे के विरोधी हैं, तिरंगा नहीं चाहिए तो मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि क्या तिरंगा के विरोधी हैं. नेशनल कांफ्रेंस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता होना चाहिए, जो लगातार भारत के लोगों की हत्या करने का काम करती है. आतंकवादियों को भारत में कुछ पार्टी संरक्षण देने का काम करती है और पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवादी सप्लाई करता है.


उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कई ऐसा मुद्दा हैं आरक्षण विरोधी चेहरा नेशनल कांफ्रेंस पार्टी का दिखता है. चूंकि अभी तक यह पहला चुनाव कश्मीर का है जहां एसबी और एसडी को आरक्षण दिया जा रहा है तो क्या कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. हिंदी गठबंधन के लोग विरोध कर रहे हैं और इंडिया गठबंधन के लोग क्या विरोध कर रहे हैं और नेशनल कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम पाकिस्तान से ट्रेड करें एलओसी पर ट्रेड किया जाए. जबकि हम मानते हैं कि पूरा कश्मीर हमारा और हम पूरे कश्मीर को भारत का अंग मानते हैं. 


इंडी गठबंधन के लोगों को जवाब देना चाहिए- सम्राट चौधरी


सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लोगों का स्पष्ट मानना कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस अखंड भारत का जो सपना है उसे पंडित चाणक्य ने देखा था. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था. उस सपने को साकार नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए कि कश्मीर को वह अलग मानते हैं या भारत का हिस्सा मानते हैं यह हम लोग जानना चाह रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बगहा की गंडक नदी में नाव से जा रहे छह लोग डूबे, सभी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी