(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Lok Sabha Elections: 'मारपीट और उदंडता पर उतर आए हैं आरजेडी कार्यकर्ता', सारण में राजीव प्रताप रूडी का आरोप
Fifth phase: सारण में राजीव प्रताप रूडी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधा. कहा हार के डर से पार्टियां उदंडता पर उतर जाती हैं, यहां भी वही हो रहा है.
Rajiv Pratap Rudy Allegation On RJD: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सोमवार (20 मई) को हो रहे चुनाव में बिहार की पांच सीटों में से एक सारण सीट भी है, जो बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि यहां लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) से है. सोमवार को वोट डालने से पहले राजीव प्रताप ने आरजेडी पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
राजीव प्रताप रूडी का आरजेडी पर आरोप
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए का कि पता चला कि कुछ जगहों पर आरजेडी के कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हैं. हार की स्थिति में उदंडता पर आ गए हैं. ये तो समझा ही जा सकता है कि जब किसी की पार्टी के लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो गरीब वोटर को दबाते हैं तो निश्चित रूप से वो हार के संकेत होते हैं. प्रशासन अपना काम कर रहा है. लगातार चुनाव आयोग को शिकायत जा रही है.
#WATCH | Bihar | Ahead of casting his vote for the fifth phase of Lok Sabha elections, BJP candidate from Saran Lok Sabha seat, Rajiv Pratap Rudy says, "...I am going to cast my vote. The voters are coming in large numbers. It seems like we are getting good public support. I hope… pic.twitter.com/OunF5AZDkp
— ANI (@ANI) May 20, 2024
बीजेपी सांसद ने ये भी कहा, "रिपोर्ट बहुत अच्छी है. मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं. मतदाता भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. हमें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि सभी मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर आएंगे. आज मौसम भी अच्छा हो गया है. भगवान भी हमारा साथ दे रहे हैं."
दांव पर लगी है बीजेपी आरजेडी की किस्मत
बता दें कि सारण में इस बार कांटे की टक्कर है. आरजेडी और बीजेपी दोनों की साख यहां दांव पर लगी है. कभी सारण लालू यादव खुद जीता करते थे. अब वो राजीव प्रताप रूडी का गढ़ हो गया है.आरजेडी अपनी परंपरागत सीट फिर से हासिल करना चाहती है. इसलिए लालू यादव ने खुद इस सीट पर काफी मेहनत की है. बेटी को टिकट दिया है ताकि दोबारा इस सीट पर अपने लोग काबिज हों.
हालांकि रूडी का दावा है कि लालू यादव यहां के नहीं हैं, वो बाहरी हैं. वो जबरदस्ती अपनी सीट बताते हैं. बहरहाल अब जीत के दावे तो दोनों के हैं, लेकिन जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधेगी ये तो 4 जून को ही पता चलेगा.