BJP Rajya Sabha Candidate Manan Mishra: गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तिवारी खरेया गांव के रहने वाले मनन मिश्रा को बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा भेजना का फैसला किया है. जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के सदस्य अपने गांव से बेहद लगाव रखते हैं. पटना हाइकोर्ट की वकालत से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले गोपालगंज के मनन मिश्रा लगातार छठी दफा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने, तो देश और दुनिया में उनका कद बढ़ा. मंगलवार (20 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया, तो राजनीति में उनका कद और बढ़ गया.


पिता स्व. शिव चंद्र मिश्रा भी थे अधिवक्ता


मनन मिश्रा के पिता स्व. शिव चंद्र मिश्रा गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. मनन मिश्र को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके परिवार, पार्टी और जिला विधिज्ञ संघ में खुशी की लहर दौड़ गई. मनन मिश्रा अपने गांव और यहां के लोगों से खास लगाव रखते हैं. मनन मिश्रा के करीबी बीजेपी नेता और गोपालगंज जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी बताते हैं कि मनन मिश्रा शुरू से ही सरल और मृदुल स्वभाव के रहे हैं.


राजनीति से उनका शुरू से ही लगाव रहा. बिहार स्टेट बार काउंसिल के लगातार सदस्य रहे. गोपालगंज विधिज्ञ संघ के सदस्य भी हैं. मनन मिश्र ने पहली बार गोपालगंज में विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा. कांग्रेस की टिकट पर 2005 में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने एक बार बगहा लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए. पार्टी के लिए उन्होंने देश भर में लगातार काम किया. 


लोकसभा चुनाव में रहे थे स्टार प्रचारक 


मनन मिश्र की राजनीति में बढ़ती लोकप्रयिता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 में स्टार प्रचारक बनाया था. बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर मनन मिश्र ने कई जगह चुनावी कैंपेनिंग भी की. ब्राह्मण वर्ग से आने वाले मनन मिश्रा का ब्राह्मणों में खास पकड़ रखते हैं.


ये भी पढ़ेंः Rajya Sabha By Elections 2024: बिहार से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे मनन मिश्रा, उपेंद्र कुशवाहा के साथ जाएंगे राज्यसभा