पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) के अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. समय-समय पर आने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत अन्य नेताओं के बयान ने इस बात को सिद्ध कर दिया है. ऐसे में सत्ता पक्ष के नेताओं ने आरजेडी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घेरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी (BJP) ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने आरजेडी पर हमला बोला है.
भाई-बहनों को निपटाने की तैयारी
उन्होंने कहा , " राजतंत्र में राजा बनने के लिए एक भाई अपने भाई-बहनों को वैसे ही निपटाया करते थे, जैसे तेजस्वी यादव ने आरजेडी की कमान लेने के लिए बड़े भाई तेज प्रताप और बड़ी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) को निपटा दिया है. स्पष्ट है कि गैर-लोकतांत्रिक, परिवारवादी, निजी पॉकेट वाले राजनीतिक दल ऐसे ही राजशाही तरीके से चलते हैं. "
तेज प्रताप को नहीं मिलेगी टिकट
निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए भविष्यवाणी किया है कि तेज प्रताप यादव को आरजेडी अगले विधानसभा में टिकट नहीं देगी और न ही मीसा भारती को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी. वहीं, राज्यसभा में भी शायद ही फिर से भेजा जाए.
बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया, " आरजेडी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव को आधिकारिक तौर पर चुने जाने से पहले पार्टी की अप्रत्यक्ष कमान सौंप दी गई है. आरजेडी की आधिकारिक कमान तेजस्वी को सौंपने से पहले पारिवारिक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी तेजप्रताप, मीसा भारती सहित कांटे बने सभी पुराने और वरिष्ठ नेताओं को साईडलाईन कर दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: हाजीपुर में मछली पकड़ रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोखर मालिक ने ही मारकर पानी में फेंका