पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. सोमवार की सुबह 11 बजे बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के लिए पहुंचा था. मुलाकात करने के बाद जब सम्राट चौधरी बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में बयान दिया. कहा कि नीतीश कुमार इतना नाटक करने वाले सीएम हैं ये पूरी दुनिया जान रही है.


नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं: सम्राट चौधरी


मीडियाकर्मियों के सवाल पर कि सीएम नीतीश कुमार मुंबई और ओडिशा जा रहे हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए हैं. बुजुर्ग व्यक्ति को ज्यादा तंग नहीं करना चाहिए. मुंबई जाकर सीएम नीतीश कुमार फिल्मिस्तान देखें. बिहार में तो फिल्मिस्तान बना नही. मुंबई जाकर घूमेंगे और फिल्मी दुनिया देखेंगे.


'नीतीश कुमार पलटासन के सबसे बड़े खिलाड़ी'


प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ओडिशा जा रहे हैं तो जरा एक फॉर्मूला समझ कर आएंगे कि बिहार से दस गुना ज्यादा विकास ओडिशा में हो रहा है और वहां के मुख्यमंत्री को कोई नहीं जानता है. नीतीश कुमार इतना नाटक करने वाले सीएम हैं कि पूरी दुनिया जान रही है कि ये पलटासन के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.


नालंदा और सासाराम की घटना की जांच की मांग


वहीं दूसरी ओर बिहार के राज्यपाल से मिलकर सम्राट चौधरी ने सासाराम और नालंदा में रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच की मांग की. कहा कि सीबीआई, ईडी या हाई कोर्ट के जज से इसकी जांच कराई जाए. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर सुरक्षा प्रदान नहीं किया जिसके कारण सासाराम और नालंदा में घटना घटी. सरकार ने दोनों जगह षड्यंत्र रचने का काम किया है. दोनों जगह हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच हो.


यह भी पढ़ें- YouTuber Manish Kashyap: याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, मनीष कश्यप को लगा बड़ा झटका, जानें क्या कहा