पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर चल रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची. इस यात्रा में सबसे जो खास बात है वो ये है कि राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी हाफ टीशर्ट में चल रहे हैं. इसको लेकर कई तरह की बयानबाजी भी हो रही है. इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने भी अनोखी वजह बताई है.


बहुत महंगा नहीं, लेकिन महंगा तो है


बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा- "अगर आप लोग राहुल जी को देखिएगा तो भीतर एक अच्छा खासा यूनीक्लो का आता है, वो पहने रहते हैं. यूनीक्लो का अल्ट्रा वार्म करके आता है जिसे वो पहने हैं. बर्फ में भी वो काम करता है. एकदम पतला होता है. बहुत महंगा नहीं है लेकिन महंगा तो है."


यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा था- हो रहा रिसर्च


बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान भी चर्चा में रहा था. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा था कि राहुल गांधी को आखिरकार ठंड क्यों नहीं लगती है इसका पता लगाने के लिए रिसर्च किया जा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल


एक तरफ रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते लोग ठिठुर रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी हाफ टीशर्ट में घूम रहे हैं. केंद्र में चर्चा के साथ ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कई जगह उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि आखिर इतनी सर्दी में वो हाफ टीशर्ट में क्यों हैं? क्या उन्हें ठंड नहीं लग रही है? इसी दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कहा कि इस पर रिसर्च किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई… कार्रवाई के नाम पर किस बात की दुहाई? भड़की नीतीश कुमार की पार्टी