पटना: वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) बिहार में यात्रा कर रहे हैं. सोमवार (21 अगस्त) को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत वो वैशाली पहुंचे. उन्होंने दुलौर में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के 2025 वाले मिशन का सीक्रेट लीक कर दिया. मुकेश सहनी ने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था कि पार्टी का विलय कर लें. 2025 में उन्हें पार्टी सीएम उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन हमें अपनी झोपड़ी का ही राजा बनना है.


हरि सहनी का नाम लिए बिना साधा निशाना


मुकेश सहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के पांच करोड़ निषाद समाज के हर परिवार के चेहरे पर मुस्कान आए, उन सभी के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना है. हाल ही में बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हरि सहनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी ने अभी एक व्यक्ति को आगे किया है, लेकिन 4 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 वंचित हैं.


सहनी बोले- यात्रा से हिलने लगी दिल्ली की सरकार


वीआईपी सुप्रीमो ने केंद्र पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला. कहा कि उनकी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिलने लगी है. समाज को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचने लगी है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अब निषाद का बेटा न गुमराह होगा, न टूटेगा.


मुकेश सहनी ने कहा कि अधिकारी मांगने से नहीं मिलेगा. इसके लिए संघर्ष जरूरी है जिसको लेकर वह संकल्प यात्रा पर निकल चुके हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर भी आरोप लगाए. कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार सरकार को समर्थन दिया लेकिन उनकी मांगों पर आरक्षण के मुद्दे पर बिहार सरकार ने धोखा दिया. कहा कि जो निषाद को आरक्षण देगा उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने बताया बिहार में बढ़ते अपराध का क्या है कारण, कहा- सरकार के प्रवक्ता थेथरोलॉजी कर रहे