पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान दे रेह बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने नोटिस भेजा है. लगातार मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने पर अब बीजेपी ने एक्शन ले लिया है. बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना जी पांडेय को नोटिस भेज जवाब मांगा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई भी होगी.


इधर, दुरौंदा के बीजेपी एमएलए कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने टुन्ना पांडेय के दिए गए विवादित बयान पर कहा कि यह लोकतंत्र है सबको बोलने की आजादी है. ये बड़े लोगों की बात है. संगठन समझे. अगर जिले के बीजेपी अध्यक्ष का कुछ ऐसा बयान होता तो वह कुछ करते.


दरअसल, सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद जेडीयू के नेताओं ने नाराजगी जाहिर भी की थी और इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी शिकायत की थी. इससे पहले फिर एक बार बीजेपी एमएलसी का विवादित बयान सामने आ गया था कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. वो मुख्यमंत्री को जेल भिजवा कर दम लेंगे, चाहे अंजाम जो भी हो.


नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री


बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने बीते बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "नीतीश कुमार साल 2009 के शराब घोटालेबाज हैं. ऐसे में मैं बहुत जल्द उन्हें जेल भिजवाऊंगा." उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. अब मैं भी इस बात को दोहराता हूं.


बीजेपी में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. गलत होने पर वे किसी के भी खिलाफ बोल सकते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बहुत जल्द नीतीश कुमार की पोल खोलने वाले हैं, जिससे उनके पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः जागरूकता के अभाव में पटना के इस इलाके के लोग नहीं ले रहे वैक्सीन, पढ़ें टीका नहीं लेने की वजह


बिहारः लालू यादव के करीबी और RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, घोटाले का आरोप