पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सूबे में बढ़ते क्राइम को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की इतनी बदहाल स्थिति है कि अपराधियों द्वारा आमजनों को कीड़े-मकोड़ों की तरह मारा जा रहा है. सरकार गुंडो के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है. अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी की बात उनकी कैबिनेट व गठबंधन के नेता ही नहीं, उनके अधीन प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी नहीं सुनते.


बिहार की जनता पर नहीं निकालें खुन्नस


अब तेजस्वी की इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार बिहार की जनता को अपमानित करने से बाज आएं. वे अपनी करारी हार का खुन्नस बिहार की जनता पर नहीं निकालें.


उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को कभी भिखारी कहते हैं, तो कभी बिहार की जनता की तुलना कीड़े-मकोड़े से करते हैं. ऐसे बयानों के लिए बिहार के लोग तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेंगे. आरजेडी और दूसरे विपक्षी दलों की हार तो सिर्फ ट्रेलर है. इनकी राजनीतिक जमीन बंजर हो जाएगी, जो कोई विधायक नहीं उगेंगे.


सियासत जीवित रखनी है तो करें ये काम


अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जंगलराज के राजकुमार तेजस्वी को जंगलराज से इतना मोह हो गया है कि सुशासन की सरकार में भी वे जंगलराज की जाप करना नहीं भूलते. तेजस्वी जी को अगर अपनी सियासत जीवित रखनी है, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीख लेनी चाहिए. उन्हें सेवा भाव को जीवन पर उतारना होगा. मेवा के लिए लार टपकाने से राजनीति के बियाबान में भी जगह नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें - 


बिहार: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों को मिलेगा अनुदान, बनेगी नई नीति

बिहार: इस तरीके से कांग्रेस ने लिया कोरोना वैक्सीन का श्रेय, कहा- पीएम मोदी लगवाएं पहला टीका