Prem Ranjan Patel Attack On Rahul Gandhi: आरएसएस ने सोमवार (02 सितंबर) को केरल में जाति जनगणना पर अपने विचार रखे. आरएसएस ने कहा कि हम लोगों ने पहले भी बोला है कि हमारे हिंदु धर्म में जाति और सम्प्रदाय बहुत संवेदनशील मामला है और इसको चुनाव से ऊपर उठकर गंभीरता के साथ इसको डील करना चाहिए. सरकार अगर किसी एक कास्ट और कम्यूनिटी की बेहतरी के लिए कोई संख्या चाहती है तो लेना चाहिए. पहले भी लेती रही है. इसको चुनावी लाभ के लिए नहीं होना चाहिए. इस बयान का बिहार में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी समर्थन किया है.


प्रेम रंजन पटेल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना


प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जातीय गणना को चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये बिल्कुल सही है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज राहुल गांधी जिस तरह से घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने अपने शासनकाल में जब कांग्रेस की सरकार थी तो जातीय गणना क्यों नहीं करवाई थी. कांग्रेस इसे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रही है, जो कि नहीं होना चाहिए . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सब का साथ सबका विकास' की राह पर काम कर रहे हैं.


जेडीयू ने भी कांग्रेस पर जाति जनगणना पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जाति जनगणना समाज के उत्थान के उद्देश्य से हो, न कि राजनीतिक लाभ के लिए. राहुल गांधी जिस तरह से अब जाति जनगणना का मुद्दा उठा रहे हैं, वो सिर्फ़ राजनीति कर रहे हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार में ऐसा किया है, जो एक आदर्श है. राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे क्यों नहीं करवा रहे हैं? कर्नाटक में जाति जनगणना हो चुकी है, लेकिन इसे जमीन पर क्यों नहीं उतारा गया? इसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है? निश्चित तौर पर आरएसएस ने जो कहा है वो सही है. कांग्रेस सिर्फ इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है.


जाति जनगणना पर क्या था आरएसएस का बयान? 


दरअसल केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय समन्वय सम्मेलन में जाति जनगणना के मुद्दे पर चर्चा हुई, जहां आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेदकर ने कहा कि आरएसएस का मानना ​​है कि जो समाज पिछड़ रहा है, उसे कल्याणकारी कार्यों के लिए विशेष उपस्थिति की जरूरत है, इसका इस्तेमाल सिर्फ उस समाज और जाति के लिए हो, चुनावी राजनीति के लिए नहीं किया जाना चाहिए. आरएसएस के इसी बयान को अधार बना कर बीजेपी और जेडीयू कांग्रेस पर साफ लफ्जों में जाति जनगणना पर राजनीति का आरोप लगा रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में एक साथ 10 महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश, समाहरणालय गेट पर मची अफरा-तफरी