Vinesh Phogat: बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विनेश फोगाट को लेकर ये क्या कह दिया? सुनकर चकरा जाएगा सिर
Surendra Mehta Big Statement on Vinesh Phogat: बुधवार को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बेगूसराय पहुंचे थे. यहीं पत्रकारों के सवालों का वो जवाब दे रहे थे.
Surendra Mehta: ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद लगातार इस पर उनके परिवार समेत नेताओं के भी रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने ऐसा बयान दिया है कि सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा. आप उनके ज्ञान पर सवाल उठाने लगेंगे. दरअसल, बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बयान देते हुए विनेश फोगाट को बिहार की बेटी बता दिया और पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे.
बीते बुधवार को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बेगूसराय पहुंचे थे. यहीं पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया है. विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हंसते हुए कहा कि यह दुख का विषय है. बिहार इस क्षेत्र में छंटकर चला आता है. पीछे हो जाता है.
करने लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगे सुरेंद्र मेहता ने कहा कि एक चीज सब लोग भरोसा रखिए कि भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का गठन किया है. खेलो इंडिया का गठन कर उन्होंने नारा दिया कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. पूरे देश के खेलने वाले बच्चों में काफी उत्साह है. सब लोग उत्साहित हैं. इस दिशा में काफी मेहनत की जा रही है. खेल के क्षेत्र में ये देश आगे बढ़ेगा.
सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में क्या कहा?
प्रधानमंत्री की तारीफ करते-करते खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बिहार के मुख्यमंत्री की भी जमकर तारीफ की. सवाल विनेश फोगाट से जुड़ा था और उन्होंने कहा कि जब बात बिहार की आती है तो हम सब लोगों को दुख हुआ है. हमारा प्लेयर छंटकर चला आता है. बिहार सरकार ने भी बहुत बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का फैसला हुआ है कि हम सभी खेलों के लिए खेल का मैदान बनाएंगे. सभी खेल के लोग उसमें खेलेंगे. हर पंचायत में खेल का मैदान बनेगा.
यह भी पढ़ें- Waqf Board Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर मीसा भारती का बड़ा बयान, कहा- 'हम लोग का स्टैंड...'