Dilip Jaiswal First Reaction: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को अब बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी की कमान हाथ में आने के बाद दिलीप जायसवाल की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. शुक्रवार (26 जुलाई) को वह विधान परिषद पहुंचे तो पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary) को लेकर बड़ी बात कह दी.
'एक साथ काम करें और बिहार के विकास को आगे बढ़ाएं'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी बहुत अच्छा काम कर रही थी. वह हमारे नेता हैं. उपमुख्यमंत्री हैं. आगे मुझे काम करने का मौका मिला है. मैं चाहता हूं बिहार के विकास के लिए अलग-अलग पार्टी नहीं रहकर बल्कि सब मिलकर एक साथ काम करें और बिहार के विकास को आगे बढ़ाएं.
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद
आगे दिलीप जायसवाल ने कहा, "बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने हम पर भरोसा जताया इसके लिए सभी को धन्यवाद. आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव के लिए संगठन में बेहतर काम करने का मौका मिला है इस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे. सभी पार्टियों की तरफ से शुभकामनाएं मिली हैं."
बिहार भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी: बोले सम्राट चौधरी
उधर उपमुख्यमंत्री और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिलीप जायसवाल को बधाई दे दी है. शुक्रवार (26 जुलाई) को सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राजस्व व भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार सह विधान परिषद सदस्य माननीय डॉ. दिलीप जायसवाल जी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में बिहार भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी."
यह भी पढ़ें- अध्यक्षता तो गई... अब डिप्टी CM का पद जाएगा? इस नेता के दावे से बढ़ी सम्राट चौधरी की टेंशन!