Dilip Jaiswal Hoisted Flag At BJP State Office: देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता झंडात्तोलन समारोह में शामिल रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने के बाद उन्होंने पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडात्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
बीजेपी के सभी ब्लॉक स्तर कार्यालय में झंडात्तोलन
उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी प्रखंडों में ब्लॉक स्तर पर सभी कार्यालय में झंडात्तोलन किया गया. बिहार के विकास के साथ ही देश का विकास हो सकता है. पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने बिहार के विकास के कार्यों को बताय है. देश के उन नौजवानों ने जिन्होंने देश को आजादी दिलाई उन सभी को पूरा देश याद कर रहा है.आज हम कह सकते हैं कि भारत का लोकतंत्र का सबसे मजबूत लोकतंत्र है. वहीं, इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोतोलन किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर व्यवस्था कड़ी दिखी. जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सभी तैयारियां की गई थी. 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
वहीं देश के पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर झंडा पहराने के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सामान नागरिक संहिता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है, क्योंकि देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं वह सिविल कोड एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है. भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. देश में एक सेकुलर सिविल कोड की जरूरत है. गलत कानूनों की आधुनिक समाज में कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Independence Day 2024: बोधगया में मनाया गया आजादी का जश्न, बाल बौद्ध भिक्षुओं ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी